राजधानी दिल्ली में मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. यहां कार से आए चोर भगवान का मुकुट उतार ले गए, इसी के साथ चोरों ने दानपेटी भी नहीं छोड़ी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज की है. यहां कार से कुछ लोग एक मंदिर के सामने रुके. इसके बाद वे मंदिर में घुसे और भगवान का मुकुट उतार लिया. इसी के साथ दानपात्र भी उठा लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
इस दौरान चोरों ने मंदिर के अंदर रखे पुजारी के पैसे और पूजा के लिए रखा दस किलो देशी घी भी पार कर दिया. ये घटना शनिवार तड़के हुई है. चोरों ने पहले मंदिर के ताले काटे, इसके बाद अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके पहले भी यहां चोरी हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यहां देखें वीडियो
इससे पहले शिव मंदिर में घुसकर चोर ले गए थे जेवरात
इससे पहले दिल्ली के भोगल इलाके में मौजूद शिव मंदिर में चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया था. चोरों ने मंदिर में भगवान की मूर्तियों पर लगे सभी जेवरात चोरी कर लिए थे. शिवलिंग के ऊपर लगे चांदी के छत्र को भी चोर ले गए थे. बताया गया था कि चोरों ने करीब 15 से 20 लाख रुपये कीमत के जेवरात पार कर दिए थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी.
दिल्ली पुलिस ने मंदिर के अंदर लगे कैमरों की भी जांच की थी. हालांकि मंदिर में उस समय निर्माण कार्य की वजह से कैमरों की वायरिंग चेंज की जा रही थी, इस वजह से मंदिर के अंदर लगे कैमरे काम नहीं कर रहे थे.
पुलिस ने मंदिर के आसपास के कैमरे की जांच की थी. कमेटी ने कहा था कि मंदिर से चोर सात चांदी के मुकुट, एक त्रिशूल और शिवालय के ऊपर लगा चांदी का छत्र उखाड़ ले गए थे. चोरों ने मंदिर में घुसने के लिए तालों को कटर से काटा था, इसके बाद अंदर घुसे थे.