राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक बार फिर कैदियों की आपसी झड़प का मामला सामने आया है. झड़प भी महज टीवी बंद करने को लेकर शुरू हुई. जिसके बाद एक कैदी ने दूसरे कैदी पर पेन से हमला कर दिया. इसमें कैदी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी कैदी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, एक कैदी ने दूसरे कैदी पर सिर्फ इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उसने टीवी बंद नहीं किया था. इससे गुस्से में आकर एक कैदी ने दूसरे पर पेन से हमला कर दिया. झड़प की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया कि घायल कैदी का नाम मुकेश (50) है, जो गगन विहार का रहने वाला है. मुकेश 2015 से जेल नंबर-8 में बंद है.
ये भी पढ़ें-- Ecuador Jail Violence: कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में 100 लोगों की मौत, कई के सिर धड़ से अलग
पीड़ित मुकेश ने पुलिस को बताया कि वो रविवार को अपने बैरक में बैठकर टीवी देख रहा था, तभी उसके साथ बंद जब्बर नाम के कैदी ने उससे टीवी बंद करने को कहा. लेकिन मुकेश ने टीवी बंद नहीं किया.
कुछ देर बाद मुकेश अपनी बैरक से बाहर निकला तो जब्बर ने उसे दबोच लिया और उसके मुंह और सिर पर पेन से हमला किया. मुकेश की चीख-पुकार सुन जेल के वॉर्डन वहां पहुंचे और उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.
फिलहाल, हरिनगर थाना पुलिस ने आरोपी कैदी जब्बर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और घायल कैदी के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.