दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और चार्जशीट दायर कर दी है. दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि भजनपुरा में 8 लड़कों की गैंग पर दंगों के दौरान जबरदस्त आगजनी और चोरी का आरोप है. चार्जशीट के मुताबिक 50 से 60 लोगों की भीड़ के साथ जय श्रीराम का नारा लगाते हुए हथौड़ा, रॉड और मिट्टी का तेल लेकर गैंग चल रही थी.
आठ लोगों की भीड़ चूड़ियां, कंघे, अंडरगारमेंट्स, मसाज मशीन, सोफा, कुर्सी, मेज, हीटर, लैपटॉप, गद्दे जो कुछ भी मिला, वो सब लूट ले गए. चार्जशीट के मुताबिक लाखों रुपये नकदी लूट ली और दुकानों में आग लगा दी. दिल्ली हिंसा के दौरान लूटपाट के इस मामले के एक आरोपी के पास से महिलाओं के 13 अंडरगार्मेंट्स बरामद हुए हैं.
दिल्ली हिंसा के दौरान आठ आरोपियों के खिलाफ भजनपुरा थाने में 10 लोगों की शिकायत पर अलग-अलग 10 केस दर्ज किए गए थे. इस मामले के आरोपियों में नीरज, मनीष, अमित गोस्वामी, सुनील शर्मा, सोनू, राकेश, मुकेश और श्याम पटेल शामिल हैं. हालांकि, इनमें से 4 लोगों को कोर्ट ने ये कहते हुए जमानत दे दी कि इनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं.
गौरतलब है कि फरवरी महीने के अंत में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो सौ से अधिक नागरिक घायल हो गए थे.