scorecardresearch
 

लाल किले पर किसने फहराया था झंडा? दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर क्राइम ने दिया जवाब

26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर उठ रहे तमाम सवालों पर स्पेशल कमिश्नर क्राइम प्रवीर रंजन ने आजतक से खास बातचीत की.

Advertisement
X
लाल किले पर उपद्रवियों ने निशान साहिब फहरा दिया था (फोटो-PTI)
लाल किले पर उपद्रवियों ने निशान साहिब फहरा दिया था (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पेशल कमिश्नर क्राइम ने की आजतक से खास बातचीत
  • बोले- हिंसा की जांच जारी, कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा

26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की पड़ताल जारी है. इस बीच दिल्ली पुलिस पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं और साथ ही दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है. हिंसा को लेकर उठ रहे तमाम सवालों पर स्पेशल कमिश्नर क्राइम प्रवीर रंजन ने आजतक से खास बातचीत की. पढ़ें-

Advertisement

सवाल- विपक्षी पार्टियां और लोग पूछ रहे हैं कि दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना कहां है और दिल्ली पुलिस ने इन दोनों पर कितना इनाम रखा है?
जवाब- देखिये कल दिल्ली पुलिस ने इनके ऊपर 1-1 लाख का इनाम रखा है. दीप सिद्धू और इनके साथी जो लाल किले में उपर झंडा फहराने चढ़े थे, कुल 8 आदमियों के खिलाफ हमने इनाम रखा है.

सवाल- लाल किले पर झंडा फहराने वाला कौन था और उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस क्या कर रही है?
जवाब- जैसा मैंने बताया कि लाल किले पर जो 4 आदमी चढ़े थे, उनकी हमने पहचान की है. लाल किले पर झंडा फहराने के लिए चढ़े लोगों पर 1-1 लाख का ईनाम दिल्ली पुलिस ने रखा है, जिसमें जुगराज, दीप सिद्धू और उसके 2 साथी हैं.

सवाल- लगातार किसान नेताओं के वीडियो सामने आ रहे हैं, जो भड़काऊ बयान दे रहे हैं. हमारे पास क्राइम ब्रांच के सूत्रों से एक वीडियो आया है, जिसमें एक नेता कह रहे हैं कि पुलिस को बंधक बना लो, सरकार से निगोशिएशन करो?
जवाब- जितने भी वीडियो हैं, उनकी जांच करेंगे, उनके खिलाफ एक्शन लेंगे.

Advertisement

सवाल- क्या किसान नेताओं के भड़काऊ बयान की जांच की जा रही है?
जवाब- कुछ वीडियो हमारे हाथ लगे हैं, जिसको कई चैनल ने चलाया भी है, उसका हमने संज्ञान लिया है, उसको हम एग्जामिन कर रहे हैं.

सवाल- आपके पास एक हजार से ज्यादा वीडियो हैं, कैसे उसकी जांच कर रहे हैं?
जवाब- देखिये क्राइम ब्रांच की जांच जो चल रही है वो बड़े ही साइंटिफिक तरीके से हमने शुरू की है, हम लोगों अपनी जांच में फॉरेंसिक टीम को शामिल किया है. हमने नेशनल फॉरेंसिक साइंस से कुछ एक्सपर्ट बुलाए हैं, जो वीडियो की जांच कर रहे हैं. हमने अपील की थी, जिसका असर हुआ कि 1 हजार से ज्यादा वीडियो और फोटो हमारे पास आ गए.

सवाल- किसान नेता का वो बयान जिसमें पुलिस वालों को बंधक बना लो, वो जांच के दायरे में हैं?
जवाब- जी हमने कल कई जगह चलते हुए देखा, पहले भी देखा, इस तरह के वीडियो हैं, जिसमें लगता है कि लोगों को भड़काने का काम किया गया, पहले वीडियो की सच्चाई पता करेंगे.

सवाल- दीप सिद्धू को लेकर विपक्ष हमलावर है कि सरकार का उस पर हाथ है?
जवाब- देखिये मैं एक बात कहूंगा, जांच एक दम फ्री और फेयर तरीके से चल रही है, कोई किसी तरह के इन्फ्लूएंस का मतलब ही नहीं बनता है. हमारी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ एक्शन होगा, इसलिए कल हमने जिनके खिलाफ सबूत मिला है, रिवार्ड घोषित किया, हमारी जांच में जो भी गलत होगा, उस पर एक्शन लेकर रहेंगे.

Advertisement

सवाल- आईटीओ पर प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी, उस पर क्या जांच होगी?
जवाब- हमारे पास कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उसकी भी जांच कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement