scorecardresearch
 

15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद

जानकारी मिली है कि ये आरोपी दिल्ली में किसी गैंगस्टर को हथियार देने वाले थे. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से वो अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाए और समय रहते गिरफ्तार हो लिए.

Advertisement
X
दिल्ली में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में  हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
  • 50 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद

15 अगस्त से पहले दिल्ली में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 55 अत्याधुनिक हथियार , 55 पिस्टल बरामद किए हैं. इसके अलवा करीब 50 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में हाथरस से राजवीर धीरज, फिरोजाबाद से विनोद और दिल्ली से धर्मेंद्र भरतल को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

 हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

जानकारी मिली है कि ये आरोपी दिल्ली में किसी गैंगस्टर को हथियार देने वाले थे. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से वो अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाए और समय रहते गिरफ्तार हो लिए. अभी 15 अगस्त की वजह से राजधानी में पुलिस हाई अलर्ट पर है और हर संवेदनशील इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती है.

वैसे राजधानी दिल्ली में आने वाली हर गाड़ी पर भी अब पैनी नजर रखी जाएगी. बताया गया है कि 15 अगस्त के दिन लाल किले के आसपास सिर्फ वही गाड़ियां जा पाएंगी जिन गाड़ियों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी किया गया पास लगा होगा. पुलिस ने दो तरह के पास जारी किए हैं. एक तिकोना और एक चौकोर. तिकोने पास वाली गाड़ियों को लाल किले परिसर के अंदर जाने की इजाजत होगी जबकि चौकोर पार्किंग वाली गाड़ियां लाल किले से दूर पार्किंग में खड़ी होंगी.

Advertisement

15 अगस्त से पहले खास तैयारी

इसके अलावा व्यापारिक ट्रक और अंतरराज्यीय बसों को भी रात 12 बजे से लेकर अगले दिन 15 अगस्त के 11 बजे तक निजामुद्दीन ब्रिज से वजीराबाद ब्रिज तक जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं इसके अलावा पुलिस कहना है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोग लाल किले के आसपास की सड़कों कि तरफ न आएं.

ट्रैफिक पुलिस का यह भी कहना है कि जिन लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है वह लोग अपने साथ किसी भी तरीके का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण माचिस लाइटर लैपटॉप लेकर ना जाएं. पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है इस बार सिर्फ वहीं लोग लालकिले तक पहुंच पाएंगे.

Advertisement
Advertisement