उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके में दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों हत्याएं 300 मीटर की दूरी पर हुई हैं. जानकारी के मुताबिक पहले 35 साल के बबलू को दो गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया फिर पास में ही प्रदीप की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. मृतक एक-दूसरे को जानते थे.
पुलिस ने बताया कि मृतक बबलू के खिलाफ 13 मामले दर्ज थे. इस गैंगवॉर के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. आधी रात तकरीबन सवा दो बजे पुलिस को वारदात की जानकारी मिली. बबलू की लाश इलाके के सुभाष गली में तो वहीं से कुछ दूरी पर मेन रोड पर प्रदीप का शव मिला.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कई टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि सुभाष पार्क में रहने वाले प्रदीप के पेट में दो गोलियां लगी हैं. वह दिहाड़ी मजदूर था. उसके पास से पुलिस को 9 एमएम के 2 खाली खोखे मिले हैं. वहीं जनता मजदूर कॉलोनी में रहने वाले बबलू के सीने और पेट में गोली मारी गई. बबलू स्नैचिंग और चोरी जैसे अपराधों को अनजाम देता था. हालांकि वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में भी काम करता था. उसके शव के पास भी 9 एमएम के 2 खाली खोखे मिले हैं.
(रिपोर्ट: इसरार)