scorecardresearch
 

दिल्ली: शाहदरा इलाके में घर में घुसकर महिला की हत्या, बदमाशों ने मारी 12 गोलियां

Delhi crime news: शाहदरा के ओल्ड सीलमपुर इलाके में पति से अलग किराये के मकान में रह रही एक 38 साल की महिला को उसके घर में घुसकर बदमाशों ने 12 गोलियां मार दीं.

Advertisement
X
बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहदरा के ओल्ड सीलमपुर इलाके की घटना
  • पति से अलग रहती थी मृतका, करती थी सिलाई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक महिला की घर में घुसकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. महिला को 12 गोलियां मारी गई हैं. घटना दिल्ली के शाहदरा इलाके की बताई जा रही है.

Advertisement

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

जानकारी के मुताबिक, शाहदरा के ओल्ड सीलमपुर इलाके में 38 साल की फातिमा किराये के मकान में रहती थी. फातिमा सिलाई-कढ़ाई का काम कर अपना परिवार पाल रही थी. फातिमा का शव उसके घर में ही खून से लथपथ पड़ा मिला.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फातिमा को 12 गोलियां मारी जाने की पुष्टि हुई है.

बताया जाता है कि फातिमा का पति यूसुफ कल्याणपुरी इलाके में रहता है और वो ऑटो चलाता है. फातिमा पिछले कई साल से अपने पति से अलग रह रही थी. वह घर में ही सिलाई-कढ़ाई करके अपना परिवार पाल रही थी. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में फातिमा की हत्या आपसी रंजिश में किए जाने की बात सामने आ रही है.

Advertisement

पुलिस की ओर से कहा गया है कि फातिमा की हत्या के मामले की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है. हत्यारोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस अब फातिमा के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

 

Advertisement
Advertisement