दिल्ली के मंगोलपुरी में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक वारदात में अरमान नाम के युवक की मौत हो गई.जबकि 4 युवक घायल बताए जा रहे हैं. मंगोलपुरी SHO ने बताया कि हमें घटना की सूचना मिली थी. तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा तो अरमान, मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन चाकू लगने की वजह से घायल हालत में पड़े थे. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने अरमान को मृत घोषित कर दिया है. फरदीन को मामूली चोटें आई हैं.
पुलिस ने बताया कि बाइक टच होने के बाद विवाद शुरू हुआ था. इसमें 22 साल के अरमान की चाकू से घायल होने के बाद मौत हो गई. वहीं अरमान के पिता ने बताया कि वह बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा तो बाइक धो रहा था. तभी उसे शोर सुनाई दिया. उसने जाकर देखा कि ताऊ के बेटे को किसी ने चाकू मारा है तो वह उसे बाइक पर बिठाकर अस्पताल ले जा रहा था. तभी उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया.वहां कुछ लोगों ने मोंटी और फरदीन से कहा कि तुमने चेहरे पर रंग क्यों लगा रखा है. इसके बाद उन्होंने चाकुओं से हमला कर दिया.
वहीं पुलिस के मुताबिक हमले में घायल फरदीन ने कहा कि हमले में घायल फरदीन ने कहा कि वह अपनी बाइक से शाहरुख के घर के सामने से जा रहा था. इसी दौरान शाहबीर के साथ बाइक को छूने पर विवाद हो गया था. इसके बाद फरदीन वहां से चला गया. फरदीन के भाई मोंटी ने इस मामले को सुलझाने का फैसला किया. इसी दौरान भाई की शाहरुख के साथ तीखी बहस हो गई. फरदीन ने बताया कि शाहरुख ने मोंटी को गाली दी थी फिर उनका चचेरा भाई अरमान भी वहां पहुंच गया. तब शाहरुख और शाहबीर ने अपने साथियों को चाकू लाने के लिए कहा.
इसके बाद शाहरुख ने अरमान को पकड़ा और शब्बीर जो कि शाहरुख का भाई है उसने मोंटी को पकड़ा लिया. शेख समीर और विनीत ने अरमान और समीर को चाकू मार दिया. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों शाहरुख, समीर और विनीत को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी देखें