scorecardresearch
 

झारखंड: भाई ने की भाई की हत्या, बचाने आए माता-पिता को भी चाकू से क‍िया घायल

एक कलयुगी भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने वाले माता-प‍िता को भी उसने नहीं बख्शा और उन्हें भी चाकू से घायल कर द‍िया. र‍िश्तों को शर्मसार कर देने वाला ये मामला झारखंड के देवघर ज‍िले का है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैसे नहीं देने पर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
  • बचाने आए माता-प‍िता को भी चाकू से क‍िया घायल

देवघर के भिखना गांव में इंसानियत को शर्मसार करने की घटना सामने आई है जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. वहीं बचाने आए माता-पिता पर भी ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया जिससे माता-पिता भी बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. 

Advertisement

घटना के बारे में पिता महेश्वर पासवान ने बताया कि उनका छोटा पुत्र ज्योतिष पासवान लगातार घर में पैसे की मांग करता था. कई जमीनें भी पहले बेच दी थी. वह हर बार 40-50 हजार रुपये का मांग करता था.

पैसे नहीं देने पर गुस्से में की हत्या 

बीते दिनों भी वह लगातार पैसे की मांग कर रहा था. पैसे नहीं देने पर उसने गुस्से में बड़े भाई दिनेश पासवान पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

वहीं, बचाने आए माता नीलम देवी और पिता महेश्वर पासवान दोनों घायल हो गए जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा देवघर सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है.

कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना क्यों घटी, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा. 

Advertisement

इनपुट-देवघर से शैलेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट  

 

Advertisement
Advertisement