scorecardresearch
 

अमृतसर में डेरा राधा स्वामी और निहंग प्रमुख बाबा पाला सिंह के समर्थकों में खूनी झड़प, कई बुरी तरह घायल

अमृतसर के ब्यास हाइवे पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राधा स्वामी डेरा और निहंग प्रमुख बाबा पाला सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस झड़प में कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. झड़प के दौरान दोनों डेरा के समर्थकों ने हाइवे भी जाम कर दिया था, हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश पर उन्होंने हाइवे खाली कर दिया.

Advertisement
X
अमृतसर के ब्यास में दो डेरा के समर्थक गाय चराने को लेकर भिड़े (सांकेतिक तस्वीर)
अमृतसर के ब्यास में दो डेरा के समर्थक गाय चराने को लेकर भिड़े (सांकेतिक तस्वीर)

अमृतसर के ब्यास में राधा स्वामी डेरा समर्थकों और निहंग प्रमुख बाबा पाला सिंह के समर्थकों के बीच रविवार को खूनी झड़प हो गई. जानकारी के मुताबिक राधा स्वामी डेरा समर्थकों की तरफ से हुई फायरिंग में निहंग के घायल होने की सूचना है. इस झड़प के दौरान ब्यास हाइवे पर जाम लगा दिया गया. 

Advertisement

सूचना मिलते ही एसएसपी स्वपन शर्मा मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत करवा कर ब्यास हाइवे को खुलवा दिया गया. बताया जा रहा है कि निहंग प्रमुख बाबा पाला के समर्थकों दुवारा डेरा ब्यास की जमीन पर गाय चराने को लेकर विवाद होने के बाद हालात बिगड़ गए. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की शुरू कर दी है.वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.

भगवंत मान पंजाब में शांति बनाए रखें: सुखबीर

खूनी झड़प को लेकर सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि ब्यास में जो हिंसा हुई, वह बेहद परेशान करने वाली है. बार-बार होने वाली झड़पें और कानून-व्यवस्था का टूटना राज्य को अराजकता की ओर धकेल रहा है. मैं भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि वे पंजाब में शांति बनाए रखें. मैं लोगों से इस मामले में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील करता हूं.

Advertisement
Advertisement