scorecardresearch
 

पत्थरों से कुचलकर विक्षिप्त बेटे ने की वृद्ध मां की हत्या, नाले में फेंकने से पहले लोगों ने पकड़ा

नेपानगर थाना क्षेत्र की बाकड़ी निवासी 65 वर्षीय टिकली बाई पठान सोमवार दोपहर 12 बजे खेत में कपास चुन रही थीं. इस दौरान विक्षिप्त बेटा शेर सिंह वहां पहुंचा और उससे विवाद करने लगा. उसने मां को मारना शुरू कर दिया. वह जान बचाकर भागने लगी, तो शेर सिंह ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. पत्थरों से पीटकर मां की हत्या कर दी.

Advertisement
X
हत्या करने के बाद नाले में फेंक रहा था लाश.
हत्या करने के बाद नाले में फेंक रहा था लाश.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हत्या करने के बाद नाले में फेंक रहा था लाश
  • ग्रामीणों के देखते ही हो गया फरार
  • पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक वृद्धा की हत्या कर दी गई. विक्षिप्त बेटे ने उसे पत्थरों से कुचलकर मार दिया. इसके बाद शव को नाले में फेंकने जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया. ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो उन पर भी पत्थर फेंकते हुए मौके से फरार हो गया. पत्थर लगने से कई ग्रामीण चोटिल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

Advertisement

नेपानगर थाना क्षेत्र की बाकड़ी निवासी 65 वर्षीय टिकली बाई पठान सोमवार दोपहर 12 बजे खेत में कपास चुन रही थीं. इस दौरान विक्षिप्त बेटा शेर सिंह वहां पहुंचा और उससे विवाद करने लगा. उसने मां को मारना शुरू कर दिया. वह जान बचाकर भागने लगी, तो शेर सिंह ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. पत्थरों से पीटकर मां की हत्या कर दी. इसके बाद वह शव को नाले में फेंक रहा था, तभी गांव के रामदास जमरा ने उसे देख लिया. वह उसे पकड़ने दौड़ा तो शेर सिंह भागने लगा. 

देखें: आजतक LIVE TV 

रामदास द्वारा शोर किये जाने पर अन्य लोग भी मौके पर आ गये. लोगों द्वारा आरोपी शेर सिंह का पीछा किया गया, लेकिन वह पत्थर फेंकता हुआ जंगल की ओर भाग निकला. पत्थर लगने से कई ग्रामीण चोटिल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही थाना नेपानगर एसआई शशिकांत गौतम मौके पर पहुंचे गये.

Advertisement

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसआई शशिकांत ने बताया कि लड़का विक्षिप्त है. उसने अपनी ही मां की हत्या क्यों की, ये कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने पीछा किया, तो वह जंगल की ओर भाग गया. पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है. (इनपुट-अशोक सैनी)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement