scorecardresearch
 

प्रेमिका के पति से FB पर लड़की बनकर की दोस्ती, मिलने बुलाया और गोली मारकर कर दी हत्या

झारखंड के धनबाद (Jharkhand Dhanbad) में एक युवक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने कर दी. दरअसल, यहां एक महिला का प्रेम प्रसंग उसके पड़ोसी से चल रहा था. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. उसके प्रेमी ने फेसबुक पर लड़की बनकर महिला के पति से दोस्ती की. इसके बाद मिलने बुलाया और गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर रची साजिश
  • मुकेश पंडित हत्याकांड का हुआ खुलासा

झारखंड के धनबाद (Jharkhand Dhanbad) में पान मसाला कारोबारी मुकेश पंडित की 26 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. धनबाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुकेश की पत्नी नीलम देवी और उसके प्रेमी उज्जवल शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उज्जवल की निशानदेही पर मुकेश का मोबाइल और पिस्टल बरामद कर ली है. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गुनाह भी स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुकेश पंडित के घर के पास ही उज्जवल शर्मा का घर था. उज्जवल शर्मा मुकेश की दुकान में काम करता था. इससे उज्जवल शर्मा का मुकेश के घर आना जाना शुरू हो गया. इसी दौरान उज्ज्वल का प्रेम प्रसंग मुकेश की पत्नी के साथ शुरू हो गया. दोनों मिलकर मुकेश को रास्ते से हटाना चाहते थे. इसलिए मुकेश की पत्नी और उज्जवल ने मिलकर साजिश रची और उसकी हत्या कर दी.

लड़की के नाम से बनाया था FB अकाउंट

हत्या को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उज्ज्वल शर्मा ने लड़की के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया. फेसबुक अकाउंट बनाकर मैसेंजर के जरिए मुकेश से दोस्ती की.  दोस्ती बढ़ने के बाद उज्ज्वल मैसेंजर के जरिए मुकेश से बातचीत करने लगा. 25 मार्च की रात मैसेंजर से बातचीत के दौरान ही उज्ज्वल ने मुकेश को मिलने के लिए दामोदरपुर फुटबॉल ग्राउंड बुलाया और मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement