scorecardresearch
 

ISI के ऑपरेशन 'बर्निंग ट्रेन' का खुलासा, शामली के इस शख्स के कहने पर दरभंगा में धमाका!

आजतक के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है कि शामली में सलीम नाम के जिस शख्स से सेंट्रल एजेंसी पूछताछ कर रही हैं, उसी ने हैदराबाद में गिरफ्तार आरोपियों को रिक्रूट किया था. सलीम कई बार पाकिस्तान जा चुका है.

Advertisement
X
17 जून को दरभंगा स्टेशन पर हुआ था धमाका (फाइल फोटो)
17 जून को दरभंगा स्टेशन पर हुआ था धमाका (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शामली में सलीम समेत दो लोगों से पूछताछ
  • कल हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए थे दो आरोपी

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट का 'पाकिस्तान कनेक्शन' सामने आया है. इस मामले में लश्कर-ए-तैयबा के दो कथित आतंकियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. आतंकी पटरी पर दौड़ती ट्रेन में ब्लास्ट करना चाहते थे. ये साजिश पाकिस्तान में बैठे लश्कर आतंकियों ने रची थी.

Advertisement

इस मामले में उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले दो कथित आतंकी हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए हैं. इनके नाम  इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर है. इससे पहले दो और आरोपी शामली से भी हिरासत में लिए जा चुके हैं. देश की कई सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पूरे मामले की तहकीकात कर रही हैं.

ऑपरेशन बर्निंग ट्रेन का खुलासा

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के ऑपरेशन 'बर्निंग ट्रेन का खुलासा हुआ है. बड़े पैमाने पर ट्रेन में लिक्विड बम धमाका करके और रेल की पटरियों को तोड़ कर ट्रेन हादसा करने की साजिश रची गई थी. दरभंगा ट्रेन में पार्सल बम धमाके में हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी शामली के रहने वाले हैं. शामली से दो और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

सलीम के कहने पर दरभंगा स्टेशन पर धमाका!

Advertisement

आजतक के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है कि शामली में सलीम नाम के जिस शख्स से सेंट्रल एजेंसी पूछताछ कर रही हैं, उसी ने हैदराबाद में गिरफ्तार आरोपियों को रिक्रूट किया था. सलीम कई बार पाकिस्तान जा चुका है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि पाकिस्तान में मौजूद इकबाल काना के कहने पर दरभंगा में ट्रेन धमाका किया गया था.

हवाला के जरिए सलीम को मिला था पैसा

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से हवाला के जरिये शामली में मौजूद सलीम को 1 लाख 60 हजार रुपया मिला था, धमाके के बाद करोड़ों मिलने थे, पाकिस्तान से ISI के हैंडलर ने मोबाइल से हैदराबाद में मौजूद इमरान को लिक्विड बम बनाने का वीडियो भेजा था, उस वीडियो को देखकर बम बनाया गया था.

शामली में मौजूद सलीम, जिसने इमरान और नासिर को रिक्रूट किया था, दरभंगा ब्लास्ट के बाद फोन करके कहा कि तुरंत अंडर ग्राउंड हो जाओ. हालांकि तब तक सेंट्रल एजेंसी अलर्ट हो गई थीं और हैदराबाद से इमरान नासिर को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया.

धमाके का इकबाल काना है मास्टरमाइंड!

इकबाल काना यूपी के कैराना का रहने वाला है, लेकिन सालों पहले पाकिस्तान चला गया था और वहीं से आईएसआई का फेक करेंसी का काम देख रहा था, लेकिन अब लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर यूपी में लोगों को रिक्रूट कर रहा है और भारतीय रेल को टारगेट कर रहा है. कई ट्रेन हादसों में इनके शामिल होने की आशंका है.

Advertisement

17 जून को दरभंगा स्टेशन पर हुआ था ब्लास्ट

पिछले महीने 17 जून को सिकंदराबाद से दरभंगा जंक्शन पहुंची गुरुवार को सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस के पार्सल वैन से उतारे गए रेडीमेड कपड़े के पैकेट में ब्लास्ट हो गया था. ट्रेन दिन में 1:18 पर प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी. फिर पार्सल वैन से सामानों का पैकेट उतारा जाने लगा. 3:25 पर रेडीमेड कपड़ों के पैकेट में से एक पैकेट में विस्फोट हुआ.

 

Advertisement
Advertisement