scorecardresearch
 

'श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए, मैं तुम्हारे 70 कर दूंगा...', लिव-इन पार्टनर ने लड़की को दी धमकी

दिल्ली में श्रद्धा वाल्कर की हत्या के बीच महाराष्ट्र से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की ने कहा कि एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर उसके साथ रेप कर वीडियो बना लिया था. वह धमकी देने लगा. उसके साथ 'लिव इन' में रहने लगी तो उसके पिता ने भी अप्राकृतिक प्रताड़ना दी. अब युवक ने धमकी दी है कि अगर खिलाफ गई तो उसके 70 टुकड़े कर दिए जाएंगे.

Advertisement
X
लिव इन पार्टनर को युवक ने दी धमकी. (Representational image)
लिव इन पार्टनर को युवक ने दी धमकी. (Representational image)

महाराष्ट्र के धुले शहर में लिव-इन पार्टनर ने लड़की को श्रद्धा वाल्कर जैसा हाल कर देने की धमकी दी है. धुले की रहने वाली पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत में लड़की ने कहा है कि उसके साथ मारपीट की गई और इसी के साथ युवक ने उसके 70 टुकड़े कर देने की भी धमकी दी है.

Advertisement

लड़की ने कहा कि उसके पार्टनर ने उसे धमकी देते हुए कहा है कि दिल्ली में श्रद्धा वाल्कर के 35 टुकड़े किए गए, अगर तुम हमारे खिलाफ गई तो मैं तुम्हारे 70 टुकड़े कर दूंगा. 

बुधवार की रात पुलिस के पास लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उसने कहा है कि अरशद सलीम मलिक नाम का युवक उसके साथ 'लिव इन रिलेशनशिप' में रह रहा था. उसने 29 नवंबर को धमकी दी. युवती ने कहा कि वह जुलाई 2021 से साथ रह रहे हैं.

श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए, मैं तुम्हारे 70 कर दूंगा...! लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक की धमकी

शादी के बाद पति की हादसे में हो गई थी मौत

लड़की ने बताया कि उसकी शादी 4 अप्रैल 2016 को हुई थी. इसके बाद साल 2017 में उसने बेटे को जन्म दिया. इसके बाद 2019 में सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गई. इसके बाद उसकी मुलाकात एक एकेडमी के हर्षल माली नाम के युवक से हुई. 

Advertisement

लड़की ने कहा कि युवक उसे ललिंग गांव स्थित जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान युवक ने वीडियो बनाकर उसे धमकी दी. इसके बाद उसके साथ रहने का फैसला कर जुलाई 2021 में लिव इन रिलेशनशिप में आ गए.

'हलफनामा तैयार करने गए तब पता चला कि वह हर्षल माली नहीं, बल्कि अरशद है'

'श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए, मैं तुम्हारे 70 कर दूंगा...', लिव इन पार्टनर को युवक ने दी धमकी
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

लड़की ने कहा कि एक हलफनामा तैयार करने के लिए अमलनेर गए. तब युवती को पता चला कि वह जिसके साथ लिव इन में रह रही है, उसका नाम हर्षल माली नहीं, बल्कि अरशद सलीम मलिक है. अरशद उसे उस्मानाबाद के एक फ्लैट में ले गया.

पीड़िता ने शिकायत में कहा कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया, इसके साथ ही पहले पति से उसके बेटे का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया. अरशद के पिता ने उसे अप्राकृतिक प्रताड़ना दी. इसके चार महीने बाद अरशद उसे धुले शहर के विता भट्टी इलाके में ले आया.

26 अगस्त को पीड़िता ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म, आरोपी ने कराया धर्म परिवर्तन

इस दौरान 26 अगस्त 2022 को पीड़िता ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद भी उसके साथ अप्राकृतिक दुर्व्यवहार किया जा रहा था. इसी बीच अरशद ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. उसने पांच साल के पहले बच्चे का खतना करने की भी कोशिश की.

Advertisement

इस दौरान जब लड़की ने विरोध किया तो अरशद उसे दिल्ली में हुए श्रद्धा वाल्कर की खबर के बारे में याद दिलाया. पीड़िता ने कहा है कि अरशद ने उसे धमकी देते हुए कहा कि 'उसके 35 टुकड़े ही किए गए, हम तुम्हारे 70 टुकड़े कर देंगे.'

विरोध करने पर आरोपी ने साइलेंसर से लड़की को जलाया

पीड़ित लड़की ने शिकायत में कहा है कि जब उस्मानाबाद में अरशद ने सोने की बनावट को तोड़ने से इनकार कर दिया तो उसने उसे साइलेंसर से जलाया था. इस मामले में पुलिस ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर अरशद और सलीम दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

बता दें कि दिल्ली में श्रद्धा वाल्कर की हत्या के मामले ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. आरोपी आफताब ने जिस क्रूरता से श्रद्धा की हत्या की, उसकी हर तरफ निंदा हो रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के धुले से यह घटना सामने आई है.

Advertisement
Advertisement