दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में सोमवार को मामूली सी कहासुनी को लेकर हत्या कर दी गई. दरअसल स्पीकर पर गाना बजाने को लेकर झगड़ा हुआ था. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. 28 साल के बृजेश नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है.
बृजेश गोविंदपुरी के नवजीवन कैम्प में रहता था. बताया जा रहा है कि स्पीकर पर गाना बजाने को लेकर बृजेश का कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था. फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ़्तारी नही हुई है.
पेट और सीने में लगा चाकू
पुलिस के मुताबिक मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने बृजेश को चाकू मार दिया. आनन-फानन में बृजेश को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन पेट और सीने मे चाकू लगने की वजह से ब्लड काफी मात्रा में निकल गया था. इस कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पहले भी हुआ था झगड़ा
घटना के बाद आरोपी सन्नी और अन्य लोग फरार हो गए. वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और जमकर गाली गलौज हुई थी.