scorecardresearch
 

झांसी में पानी भरने को लेकर हुआ विवाद तो हुआ एसिड अटैक, 23 लोग झुलसे

पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ तो इसका अंजाम खौफनाक निकला. एक पक्ष के लोग छत पर चढ़ गए और वहां से एसिड की बारिश कर दी जिसमें 23 लोग झुलस गए. यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है.

Advertisement
X
एसिड अटैक से झुलसे लोग.
एसिड अटैक से झुलसे लोग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पानी को लेकर विवाद पर एसिड अटैक
  • 23 लोग एसिड अटैक से झुलसे, 5 गंभीर
  • उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का मामला

यूपी में एसिड अटैक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बसार गांव में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने तेजाब से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया जिसमें गांव के 23 लोग झुलस गए.

Advertisement

झुलसे हुए लोगों में पांच की हालत गंभीर बताई गई है. घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली.

दंगल से छपाक तक, जब बॉलीवुड की बायोपिक फिल्मों को लेकर हुआ विवाद

उल्दन थाना क्षेत्र के बसार गांव में देर रात अचानक पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के लोगों ने घर की छत पर जाकर दूसरे पक्ष के लोगों पर एसिड से हमला कर दिया. एसिड के इस हमले में लगभग 23 लोग झुलस गए. यह देखकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए सभी लोगों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसमें पांच लोगों की हालत नाजुक होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

कोरोना की आशंका में IRS अफसर ने एसिड पी कर की खुदकुशी, चाहते थे- परिवार बच जाए

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को लेकर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही ही और मामले की जांच की जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement