scorecardresearch
 

कन्नौज: मामूली विवाद के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव के बाद गोलीबारी

कन्नौज में दो समुदायों में जमकर बवाल हुआ. जिसमें एक समुदाय के दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक के पिता ने जानलेवा हमला और लूट के मामले की तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

Advertisement
X
दो समुदाय में जमकर हुई मारपीट
दो समुदाय में जमकर हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दिवाली मिलने गए एक समुदाय के कुछ युवकों की दूसरे समुदाय के लड़कों से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात झगड़े तक पहुंच गई और दोनों तरफ से एक दूसरे को मारने के लिए कुल्हाड़ी, सरिया निकाल लिए गए. पत्थरबाजी के साथ फायरिंग भी शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भारी फोर्स के साथ एसपी मौके पर पहुंचे और हालत पर काबू पाया.

Advertisement

बवाल करने वाले युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इस घटना में एक पक्ष के दो युवक बुरी तरह घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों में मारपीट के बाद से ही इलाके में तनाव के हालात बने हुए हैं. 

यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी में हुई. यहां रहने वाले दीपू के घर उसके कुछ दोस्त मिलने आए थे. इस दौरान किसी बात पर चित्रांशु और निखिल मिश्रा की कहासुनी फौजी नाम के युवक से हो गई. फिर फौजी ने अपने 8 से 10 साथियों को बुलाया जिनके हाथों में कुल्हाड़ी और सरिया था और उन्होंने चित्रांशु और निखिल पर हमला कर दिया. फिर देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई.  

Advertisement

दो समुदायों के बीच झगड़ा की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और एसपी कुंवर अनुपम सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. भारी फोर्स देख कर हमलावर वहां से भाग निकले. पुलिस ने तुरंत ही दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

उधर घायल निखिल के पिता ने जानलेवा हमला और लूट के मामले की तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. फैजी, नफीस खलीफा, सुफियान, हसनैन, इकराम, सद्दाम, अजहर को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि आरोपियों से सख्ती से निपटा जाएगा. जल्द ही इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Advertisement
Advertisement