scorecardresearch
 

रांची में बार में सरेआम डीजे की गोली मारकर हत्या, फरार आरोपी गया से गिरफ्तार

झारखंड की राजधानी रांची में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक बार में एक डिस्क जॉकी यानी डीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गया से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
झारखंड की राजधानी रांची में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है.
झारखंड की राजधानी रांची में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है.

झारखंड की राजधानी रांची में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक बार में एक डिस्क जॉकी यानी डीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गया से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये वारदात रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को हुई है. इसका एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी केवल शॉर्ट्स पहने हुए, चेहरा ढंके हुए और हाथ में राइफल लिए हुए, बार में प्रवेश करता है.

इसके बाद बार से बाहर निकल रहे डीजे ऑपरेटर के पास जाकर उसे दो गोली मार देता है. पीड़ित वहीं नीचे गिर जाता है. इसके बाद आरोपी नीचे उतकर अपनी कार के पास जाता है. वहां से बार की तरफ कई बार फायरिंग करता है. फिर कार के पास मौजूद एक बाइक को धक्का मारकर नीचे गिरा देता है.

crime

पीड़िता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि बार में म्यूजिक चलाने को लेकर विवाद हुआ था. रांची के एक्ट्रीम स्पोर्ट्स बार में 4 से 5 लोग बैठकर शराब पी रहे थे. उसी समय डीजे और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से उनका विवाद हो गया.

Advertisement

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक संदीप प्रमाणिक वेस्ट बंगाल का रहने वाला था. पुलिस ने आरोपी को बिहार के गया शहर से पकड़ा है. उसे रांची लाया जाएगा और गोलीबारी के सही कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत पूछताछ की जाएगी.

एसएसपी ने बताया कि इस वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा, "जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार के गया में है. तुरंत पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई और आरोपी को पकड़ लिया गया. जब अपराध को अंजाम दिया गया तो आरोपी शराब के नशे में था. 

एसएसपी ने कहा कि आरोपी की पहचान रांची निवासी अभिषेक सिंह के रूप में हुई है. वीडियो फुटेज में उसे अकेले देखा गया, लेकिन पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वो अकेला था या अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement