गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर इलाके में एक डॉक्टर दंपति नकाबपोश लुटेरों से भिड़ गए. दरअसल, लुटेरे इस दंपति को लूटना चाहते थे. लेकिन दंपति की हिम्मत के सामने वे टिक ना सके और अंतत: उन्हें वहां से खाली हाथ भागना पड़ा. हालांकि, लुटेरों ने दंपति के साथ मारपीट की जिसमें पत्नी के हाथ में फ्रैक्चर आया है. वहीं पति को भी मामूली चोटें आई हैं.
डॉक्टर दंपति ने पूरी घटना को लेकर ट्विटर के जरिए पुलिस से शिकाय की. पुलिस ने उन्हें थाने आकर शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है. पीड़ित शिकायतकर्ता डॉ. गौरव हैदराबाद के रहने वाले हैं. वह देहरादून के कैलाश अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट हैं. जबकि उनकी पत्नी सीनियर जियोलॉजिस्ट हैं.
जानकारी के अनुसार, 4 अप्रैल को पति-पत्नी मालदीप घूमने के लिए गए थे. 1 मई को वापिस लौट कर देहरादून जाने के लिए निकले थे. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर गांव के पास अचानक उनकी कार खराब हो गई जिसके बाद उन्होंने मेरठ निवासी अपने परिचित डॉक्टर संजीव सिरोही से मदद मांगी. पीड़ित डॉ. गौरव के अनुसार, उसी दौरान 3 लोग हाथ में डंडे लिए एक्सप्रेस वे पर आ गए और एक बदमाश उनकी कार में ड्राइविंग सीट पर बैठ गया. बाकी सभी बदमाशों ने उन्हें पीछे से घेर लिया. सभी ने नकाब पहना हुआ था. फिर उन्होंने दपंति से लूट के इरादे से मारपीट शुरू दी. लेकिन डॉक्टर गौरव और उनकी पत्नी रितु ने हिम्मत दिखाई और वह बदमाशों से भिड़ गए. इस दौरान रितु का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया.
'पुलिस ने नहीं दिखाई बदमाशों को तलाशने में दिलचस्पी'
दंपति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को मेरठ के शुभभारती अस्पताल में एडमिट कराया. वहीं, आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. ट्विटर पर भी घटना की शिकायत किए जाने पर पुलिस ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की बात डॉक्टर दंपत्ति से कही. उधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत इस मामले में नहीं आई है. लिखित में शिकायत मिलने पर ही पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई करेगी.