महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक महिला डॉक्टर की खुदकुशी का मामला सामने आया है. आरोप है कि पीड़ित डॉक्टर को उसका पति और ससुराल वाले शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. वे उससे अस्पताल बनवाने के लिए एक करोड़ रुपए की मांग भी कर रहे थे. मृतिका की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति, उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला डॉक्टर का नाम प्रियंका भूमरे है. साल 2022 में उसने बीड के रहने वाले नीलेश व्हार्कटे से शादी की थी. शादी के करीब दो महीने बाद उसके ससुराल वालों ने एक अस्पताल के निर्माण के लिए उससे एक करोड़ रुपए की मांग शुरू कर दी. पैसे नहीं दिए जाने की स्थिति में वे उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे. इसी साल अगस्त में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी की थी.
उसकी शिकायत के पर पुलिस ने उसके पति नीलेश व्हार्कटे, उसके माता-पिता, भाई और बहन पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया था. इसके बाद महिला डॉक्टर अपने ससुराल को छोड़कर परभणी जिले के पालम शहर में अपनी मां के साथ रहने लगी, लेकिन उसके पति और रिश्तेदार उस पर पैसे के लिए फोन पर दबाव बनाते रहे. सोमवार दोपहर करीब 3 बजे उसको एक फोन आया, जिसके बाद वो अपनी मां के घर की ऊपरी मंजिल पर गई.
कुछ समय बाद उसके घर के किसी दूसरे सदस्य ने उसे फर्श पर बेसुध पड़ा पाया. वहीं, छत पर लगे हुक से एक दुपट्टा लटका हुआ था. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.
बताते चलें कि इसी साल अगस्त में महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक महिला डॉक्टर की खुदकुशी का मामले सामने आया था. पति के उत्पीड़न से परेशान होकर 26 साल की नवविवाहित डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया था. मृतक डॉक्टर का नाम प्रतीक्षा भुसारे था, जिसकी शादी पांच महीने पहले ही हुई थी. वो छत्रपति संभाजीनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल अफसर थी. उसने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया था कि डॉक्टर प्रतीक्षा ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सात पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था. इसमें उसने लिखा कि उसका पति अक्सर उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाता था. उसके फोन कॉल का रिकॉर्ड देखने के साथ ही मैसेज भी चेक करता था. इतना ही नहीं उस पर दहेज में पैसों देने का लगातार दबाव बना रहा था. उसने रूस से एमबीबीएस किया था. वो अपना अस्पताल खोलना चाहता था.