उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को 50 वर्षीय डॉक्टर का अपने घर में खून से लथपथ शव मिला है. वहां उन्होंने एक कमरा किराए पर दिया था. उसमें रहने वाले दो किराएदार वारदात के बाद से फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने हत्या की आशंक जताई है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक डॉक्टर का नाम दिनेश गौर था. 26 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के संजय विहार कॉलोनी में उनके घर के एक कमरे में खून से लथपथ उनका शव मिला था. पुलिस को संदेह है कि घर में किराए पर रहने वाले एक पुरुष और महिला ने डॉक्टर की हत्या की है. उन्होंने तीन दिन पहले ही डॉक्टर के घर का कमरा किराए पर लिया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "डॉक्टर दिनेश गौर अपने परिवार के साथ दिल्ली के कुंडली के पॉकेट-डी में रहते थे. ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा के संजय विहार कॉलोनी में भी उनका एक घर था. उन्होंने किराए पर देने के लिए एक कमरा बनवाया था. इस कमरे को अपना अस्थायी विश्राम स्थल बना रखा था. 25 जनवरी की शाम को वो दिल्ली से कुलेसरा स्थित घर आए थे.''
डॉक्टर के बेटे ने 26 जनवरी को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वो जब देर रात ग्रेटर नोएडा स्थित घर पहुंचा, तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला. जब उसने दरवाजा खोला, तो अपने पिता को खून से लथपथ पाया. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्च टीम की मदद से जांच कर रही है.