महाराष्ट्र के अमरावती में राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के परवानी अस्पताल में नर्स के साथ की छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर ने नर्स के साथ अश्लील हरकत की. नर्स ने मामले की शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में दी. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही युवा सेना ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही अस्पताल के संचालक के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया. साथ ही आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवा सेना के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर को अस्पताल से निकाल दें. साथ ही कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में लगी डिग्री को भी निकालकर फेंक दिया.
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की. उनका कहना था कि डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उसे अस्पताल से निकाला जाए. हालांकि पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.