महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है, ऐसे में औरंगाबाद के क्वारंटाइन सेंटर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि डॉक्टर ने उसे डिस्चार्ज के बहाने अपने केबिन में बुलाया और उसके साथ छेड़खानी की.
फोन करके बुलाया था डॉक्टर ने
पीड़ित महिला ने बताया कि डॉक्टर ने उसे फोन करके क्वारंटाइन सेंटर वार्ड से डिस्चार्ज देने के बहाने अपने केबिन में बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. वहीं इस पूरे मामले की खबर जब औरंगाबाद नगर निगम प्रशासन की हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर नीता पडालकर को लगी, तो उन्होंन मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि डॉ. नीता पडालकर ने बताया कि कोई फिजिकल असॉल्ट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे को जानते हैं.
डॉक्टर की सेवाएं की गई समाप्त
हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर नीता पडालकर ने बताया कि दो मार्च की रात को महिला डॉक्टर के केबिन में करीब 40 मिनट तक बैठी रही. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती देखी गई. उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. डॉक्टर यहां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर सेवाएं दे रहे थे, जिनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.