राजस्थान के अलवर में एक कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पालतू कुत्ते को मालिक के खेत पर रखवाली करने के दौरान उठा लिया गया. उसे एक सूनसान स्थान पर ले जाने के बाद मार दिया. आरोपियों ने कुल्हाड़ी से कुत्ते के तीन पैर काट दिए. पैर कटने के बाद कुत्ता बुरी तरह तड़प रहा था, इसके बाद आरोपी वहां से चले गए. कुत्ते की तड़त तड़प कर जान निकल गई. इस पूरी वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कुत्ते के साथ हैवानियत
पुलिस ने बताया कि रैणी कस्बा निवासी अशोक पुत्र कालूराम मीणा ने एक कुत्ता पाल रखा था. बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे बाबू पुत्र मिड्या मीणा, संतोष पुत्र बाबू मीणा, सोनू व जीतू पुत्रान कृपाल मीणा पालतू कुत्ते को खेत से उठा ले गए. आरोपियों ने कुल्हाड़ी से कुत्ते के 3 पैर काट दिए. इसके बाद कुत्ते को वहीं पड़ा हुआ छोड़कर चले गए. कुत्ते को बांधकर पैर काटने के दौरान करीब डेढ़ से दो घंटे तक तड़पाते रहे.
मामले का पता चलने पर कुत्ते का मालिक अशोक मौके पर पहुंचा, तो आरोपियों ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया. घायल कुत्ते ने अत्याधिक खून बह जाने से दम तोड़ दिया. कुत्ते के मालिक ने बताया कि आरोपियों को शक था कि कुछ दिन पहले उनकी बकरी के बच्चे को ये कुत्ता उठा ले गया था, जबकि हकीकत में मेमने को गली का कुत्ता ले गया था.
PETA की कड़ी प्रतिक्रिया
इस केस पर PETA की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. जोर देकर कहा गया है कि जो लोग जानवरों के साथ ऐसा बर्ताव करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. बयान में बोला गया है कि जो लोग जानवरों संग ऐसा कर सकते हैं, वो इंसानों के लिए भी खतरा हैं. समाज के हर व्यक्ति को ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी चाहिए. ये सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी है.
वहीं कुत्तों के हक के लिए लड़ने वाली संस्थान ने उन लोगों को भी कांउसिलिंग की सलाह दी है जो दूसरों को जानवरों के प्रति ऐसा क्रूर व्यवहार करने देते हैं. उनकी नजरों में ऐसे अपराध को देखते हुए भी ना रोकना भी बड़ा अपराध है.
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने कुत्ते के शव को रैणी पशु अस्पताल भेजा है. पशु चिकित्सक डॉ. सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि कुत्ते की मौत ज्यादा खून बहने से हुई है. रैणी थाने के एएसआई रामभजन मीणा ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.