scorecardresearch
 

Jodhpur: डबल मर्डर का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड नासिक से गिरफ्तार, हुलिया बदलकर 5 दिन से कर रहा था नौकरी

जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह बाइक सवार भाई-बहन को SUV कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई. शुरुआत में इसे दुर्घटना का नाम दिया गया. लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि ये दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है. इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी शंकर पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
डबल मर्डर का मास्टरमांइड शंकर अरेस्ट (फाइल फोटो)
डबल मर्डर का मास्टरमांइड शंकर अरेस्ट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हुलिया बदलकर नासिक में रह रहा था आरोपी
  • मृतक रमेश की पत्नी है आरोपी की प्रेमिका
  • मामले में 4 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

राजस्थान के जोधपुर में हुए डबल मर्डर के मास्टरमाइंड को पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपनी पहचान छुपाकर वहां पिछले पांच दिनों से लकड़ी के कारोबारी के यहां काम कर रहा था. बीते सप्ताह बाइक सवार भाई-बहन की SUV कार की टक्कर के बाद मौत हो गई थी. शुरुआत में इसे दुर्घटना का नाम दिया गया. लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि ये दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है.

Advertisement

इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी शंकर पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शंकर पटेल को जोधपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से रविवार सुबह 4 बजे दबोचा. अब सोमवार की सुबह आरोपी को जोधपुर लेकर पहुंचेगी पुलिस. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया की शंकर के जोधपुर आने के बाद इस दोहरे हत्याकांड का पूरी तरह से खुलासा होगा.

प्रेमिका गुड्डी समेत 4 लोग भी गिरफ्तार

बता दें कि शंकर पटेल से पहले लूणी थाना पुलिस ने इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें शंकर की प्रेमिका गुड्डी भी शामिल है. मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. उप-निरीक्षक मनोज परिहार ने गुजरात और महाराष्ट्र के 13 जिलों में ढूंढते हुए रविवार की सुबह 4 बजे नासिक से शंकर पटेल को धर दबोचा.

Advertisement

आरोपी ने बदल डाला हुलिया

पुलिस ने बताया कि शंकर हत्या करने के बाद नासिक आ गया था. उसने अपना हुलिया भी बिल्कुल बदल लिया था. यहां वह लकड़ी के कारोबारी के यहां काम करने लग पड़ा था. उसने अपना नाम भी लक्ष्मण प्रजापति बताया. वह शायद ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाता, लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट्स और दोस्तों से मिली जानकारी से पुलिस उस तक पहुंच गई.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस को करता रहा गुमराह

शुरुआत में तो वह खुद को लक्ष्मण प्रजापति बताता रहा. लेकिन पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने सारा गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश की पत्नी गुड्डी का शंकर के साथ अफेयर था. उसी की सूचना पर शंकर ने अपने गुर्गों को रमेश की बाइक को टक्कर मारने को कहा. बाइक पर रमेश के साथ उसकी बहन भी बैठी थी. दोनों की दुर्घटना में मौत हो गई.

जोधपुर में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत.

Advertisement
Advertisement