scorecardresearch
 

सिल-बट्टे से कुचल दिए गए मां-बेटी के सिर, चारपाई पर पड़े मिले दोनों के शव

UP News: अमरोहा के एक गांव में मां-बेटी के शव मिले हैं. दोनों की लाशें घर के आंगन में चारपाई पर मिलीं. मृतक महिला के पिता ने ससुरालवालों पर जमीन के लिए दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है. गांव में माहौल न बिगड़े इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है.

Advertisement
X
अमरोहा के गांव में मां-बेटी की हत्या
अमरोहा के गांव में मां-बेटी की हत्या

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक गांव में मां-बेटी के शव रविवार सुबह चारपाई पर पड़े मिले हैं. दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. मृतक महिला विधवा है और अपनी बेटी के साथ ससुराल में ही रहती थी. मृतक महिला के मायके वालों का कहना है कि जमीन के लिए उसकी हत्या ससुरालवालों ने कर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

डबल मर्डर केस का मामला अमरोहा के थाना गजरौला के तहत आने वाली ब्रजघाट चौकी के कांकाठेर गांव का है. कांकाठेर में मिथलेश (38) पत्नी दिवंगत पवन अपनी 10 साल की बेटी यशी के साथ रहती थी. कांकाठेर में उसकी ससुराल है और उसका बड़ा बेटा हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव बहापुर स्थित अपने नाना के साथ रहता है.

रविवार सुबह ब्रजघाट चौकी को मां-बेटी का लाश पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को गांव के लोगों ने बताया रविवार सुबह जब मिथलेश ने गेट नहीं खुले तो हमने घर का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक घर से कोई बाहर नहीं आया. हमें शक हुआ तो घर के गेट खोलकर जैसे-तैसे अंदर दाखिल हुए तो देखा कि मिथलेश और यशी के लहूलुहान शव आंगन में चारपाई पर पड़े हुए थे.

घर के बाहर लगी गांववालों की भीड़

बेटी और नातिन की हत्या की खबर मिलने पर कांकाठेर पहुंचे मिथलेश के परिजनों ने गजरौला थाने के सामने जमकर हंगामा किया और मिथलेश के सुसराल पक्ष पर मां-बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया.

Advertisement

परिजनों ने पुलिस को बताया कि मिथलेश के पति पवन की कुछ सालों पहले गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके बाद से वो अलग घर में अपनी बेटी के साथ रह रही थी. पुश्तैनी जमीन के विवाद के चलते कई बार पंचायत भी हुई थी.

मां-बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद कई गांव में माहौल में तनाव फैल गया है. माहौल कहीं बिगड़ ना जाए इसके लिए कई थानों की पुलिस को गांव में तैनात किया गया है.

अमरोहा डीआईजी शलभ माथुर का कहना है कि पुलिस ने शक के आधार पर गांव के ही एक शराबी को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. महिला औऱ उसकी बेटी के शव घर में मिले हैं. ऐसा लग रहा है कि सिल-बट्टे से दोनों के सिर कुचलकर हत्या की गई हो. हमें कुछ साक्ष्य मिले हैं. 

जमीन के लिए हत्या किए जाने के आरोपी महिला के मायके पक्ष ने सुसराल वालों पर लगाए हैं. लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, मां-बेटी के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया है. जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement