दिल्ली के अशोक विहार इलाके में हुई कारोबारी और उसके दोस्त के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता के रिश्तेदार संदीप जैन और उसके दो नौकरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हत्याएं पैसे के लेन-देन के चलते हुई थीं.
मृतक कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता का केमिकल का गोडाउन था. वहीं, आरोपी संदीप जैन उनका रिश्तेदार है और वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उसकी बर्तन की फैक्ट्री है. पुलिस के मुताबिक, सुरेंद्र गुप्ता ने संदीप जैन को 20 लाख रुपए दिए थे जो वह वापस मांग रहे थे, लेकिन संदीप जैन पैसे वापस नहीं कर रहा था. इसलिए उसने सुरेंद्र गुप्ता के कत्ल की साजिश रची.
बहाने से बुलाकर की हत्या
संदीप ने सुरेंद्र गुप्ता को किसी बहाने से बुलाया. इसके बाद उसने दोनों नौकरों सुनील और संजय के साथ मिलकर पहले सुरेंद्र गुप्ता का कत्ल धारदार हथियार से किया. इसके बाद तीनों ने अमित गुप्ता का कत्ल कर फॉर्च्यूनर गाड़ी में शव डाल दिया. इसके बाद उसे वजीराबाद में ले गया. वहीं, सुरेंद्र गुप्ता का शव अशोक विहार के एक फ्लैट में डाल दिया गया.
देर रात मिली पुलिस को जानकारी
देर रात दिल्ली पुलिस को एक कॉल आई कि वजीराबाद इलाके में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सड़क के किनारे लावारिस हालत में खड़ी है. गाड़ी के अंदर बोरे में कुछ बंद है, जो देखने में लाश जैसा नजर आ रही है. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची और वहां उन्होंने जब गाड़ी के अंदर रखे बोर को खोलकर देखा तो उसमें एक शख्स की लाश पड़ी हुई थी.
पुलिस ने फिर गाड़ी के नंबर के आधार पर पता निकाला और जब घर पर पहुंची तो पता लगा कि यह गाड़ी सुरेंद्र नाम के शख्स की है, और इसमें जो लाश है वह अमित की है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अमित और सुरेंद्र हमेशा साथ रहते थे और केमिकल का कारोबार भी साथ करते थे.
संदीप जैन के घर गए थे सुरेंद्र
पुलिस ने जब सुरेंद्र के घर पर पूछताछ की, तो पता चला कि सुरेंद्र को रिश्तेदार संदीप जैन से 20 लाख रुपए लेने थे, वे उनके घर गए हैं और उनका फोन भी बंद है. इसके बाद पुलिस ने संदीप जैन की लोकेशन निकाली और फिर संदीप जैन को हिरासत में लिया. पूछताछ में संदीप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, डबल मर्डर 20 लाख रुपए के लेन देन की वजह से ही हुआ. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों संदीप जैन, सुनील और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: