scorecardresearch
 

बहू की मां का कत्ल कर लिया बेटे की हत्या का बदला, एक घंटे के अंदर डबल मर्डर

Gujarat News: लव मैरिज से खफा लड़की के परिवारवालों ने जमाई की हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही लड़के के परिवार वाले भी तुरंत ही बहू के घर पहुंचे और उसकी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. दोनों ही परिवार में फ़िलहाल मातम छा गया है.

Advertisement
X
दोहरे हत्याकांड के बाद अस्पताल के बाहर जमा लोग.
दोहरे हत्याकांड के बाद अस्पताल के बाहर जमा लोग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के जामनगर में ऑनर किलिंग
  • लव मैरिज की तो दामाद का किया मर्डर
  • फिर लड़केवालों ने बहू की मां को मार डाला

गुजरात के जामनगर में ऑनर किलिंग के नाम पर डबल मर्डर की वारदात ने सनसनी मचा दी है. पहले इंटर-कास्ट मैरिज से नाराज लड़कीवालों ने लड़के की हत्या कर दी. इसके कुछ देर बाद ही लड़के के परिजनों ने बहू की मां को मार डाला. पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

जामनगर के हापा योगेश्वर धाम इलाके में रहने वाले 23 साल के सोमराज ने वहीं की रहने वाली रूपलखा के साथ लव मैरिज कर ली थी. लड़का चारण समाज से था, तो लड़की क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखती है. दोनों ही परिवार इस शादी से खुश नहीं थे. लड़की के परिवार वाले इतने खफा थे कि युवक को मारने के लिए ढूंढने लगे.

इसी बीच, लड़की के परिजनों को यह जानकारी मिली कि सोमराज राजकोट रोड पर अतुल शोरूम के पास खड़ा है. तुरंत वे वहां पहुंच गए. युवक ने जब लड़की के परिजनों को देखा तो पास के शोरूम में घुस गया. बदला लेने की नीयत से आए हथियारों से लैस लड़की पक्ष के लोग शोरूम में घुस गए और वहीं युवक की हत्या कर दी.  

हमले के बाद घायल को अस्पताल ले जाते परिजन.

इससे गुस्साए लड़के के परिजन भी लड़की के घर पर जा धमके और वहां पर हत्यारों के बारे में पूछताछ की. लड़की की मां अनीता बाला उस वक्त घर के अंदर थी, तो बदला लेने के लिए उन्होंने महिला की ही हत्या कर दी.  

Advertisement

जामनगर एसपी प्रेमसुख डेलु के अनुसार, दोनों घटनाओं का मुख्य आधार प्रेम संबंध है. इस शादी से उनके परिवारजन खुश नहीं थे. दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement