महाराष्ट्र के नागपुर से डबल मर्डर से दहशत फैल गई. यहां पर एक दामाद ने अपने सास-ससुर को मौत के घाट उतार दिया. बीच बचाव करने आई पत्नी और बेटी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला नागपुर के एमआईडीसी के अमरनगर थाने इलाके का है. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब पीने का आदि था. ससुर से नई गाड़ी खरीदने के लिए रुपये मांग रहा था. रुपये न देने पर उसने कुल्हाड़ी से ससुर को मारा पति को बचाने आई सास को भी उसने मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को अजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी का नाम नरमु यादव बिहार का रहने वाला है.
पीड़िता परिवार ने पुलिस को बताया कि उसने 15 दिन पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. उस समय ऐसा लगा कि आरोपी ने शराब के नशे में ऐसी बात कही है. इसलिए हर किसी ने इसे हल्के में लिया. वो आए दिन मर्डर की बात करता रहता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पीएम के बाद दोनों शवों को अंतिस संस्कार के लिए परिजनो को सौंप दिया.