मेरठ के सरधना में दो दिन पहले दो युवतियों की लाश नाले में मिलने से सनसनी फैल गई थी. इस मामले की जांच कर पुलिस ने सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने पहले कार में हिना को गोली मारी थी. इस दौरान वो कार में काफी देर तक तड़पती रही और उसके बाद उसने उसकी सहेली अफसाना को मौत के घाट उतारा था. आरोपी गौरव ने पूछताछ में दोनों युवतियों की हत्या करने की बात मान ली है.
पुलिस ने सुलझाया दोहरे हत्याकांड का रहस्य
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों युवतियों को घंटों तक गाड़ी में घुमाया. जिसके बाद खुन्नस निकालने के लिए पहले एक युवती को गोली मारी और फिर करीब डेढ़ घंटे बाद दूसरी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा. हत्या के बाद दोनों शवों को नाले में फेंककर फरार हो गए.
हत्या के बाद शवों को नाले में फेंककर फरार हुए
यह सनसनीखेज वारदात मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र की है. जहां दो दिन पहले नाले में दो युवतियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया था. नाले में पड़ी दोनों लाशों का खुलासा उस समय हुआ जब आसपास के लोगों को बदबू आने लगी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि दोनों युवतियां नोएडा से गायब हुई थीं. फिर मृतक युवतियों की पहचान हिना और अफसाना के रूप में हुई.
प्रेम प्रसंग में काफी कर्जदार हो गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि अफसाना मूल रूप से सरधना के गांव नानू की रहने वाली थी और उसका प्रेम संबंध इसी गांव के रहने वाले गौरव त्यागी था. जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था.अफसाना की सहेली हिना नोएडा की रहने वाली थी. बताया जा रहा है प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी गौरव पर काफी कर्ज हो गया था और उसके मन के मुताबिक चीजें नहीं हो रही थीं. जिसका बदला लेने के लिए उसने दोनों की हत्या की साजिश रची.
दोनों युवतियां एक साथ नोएडा में नौकरी करती थीं
दोनों युवतियां एक साथ नोएडा में नौकरी करती थीं इसीलिए हमराज भी थीं. हत्या के सबूत मिटाने और खुद को बचाने के लिए उसने अफसाना के साथ हिना को भी मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि नोएडा में दोनों लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज है और दोनों लड़कियां 10 तारीख से गायब थीं. दोनों लड़कियों के परिजनों ने उनके शवों की शिनाख्त की है. जिसके बाद पुलिस ने गौरव त्यागी और उसके दोस्त आकाश को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया. फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त को शाम करीब पांच बजे गौरव अपने दोस्त के साथ नोएडा गया था. गाजियाबाद से शॉपिंग कराने की बात कहकर उसने दोनों युवतियों को कार में बैठाया. दोनों को शॉपिंग करीब आठ बजे कराई. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गौरव ने कार में रात करीब 10 बजे ही हिना के सिर में गोली मार दी. अफसाना चिल्लाने लगी तो उसे भी मारने की धमकी दे दी. जिस पर वह गिड़गिड़ाने लगी और हिना को अस्पताल लेकर चलने को कहने लगी. लेकिन वह दोनों को लेकर नानू नहर के पास रात करीब 11 बजे ले आया.
गोली लगने के बाद कार में तड़पती रही हिना
लहूलुहान हालत में हिना कार में तड़पती रही और गौरव अफसाना को लेकर नानू नहर के पास से थोड़ी दूर पर ले जाकर बात करने लगा. करीब एक घंटा दोनों में बातचीत हुई, जिसके बाद गौरव ने अफसाना को भी करीब 12 बजे गोली मार दी. इसके बाद गौरव और उसके दोस्त ने दोनों शव नानू-रतौली गांव मार्ग पर नहर में फेंक दिए. गौरव नानू गांव का है इसलिए उसे जंगल की पूरी जानकारी थी. आरोपियों ने ट्यूबवेल पर अपने हाथ-पैर और कार को साफ किया था.