scorecardresearch
 

कानपुर: नाली में पानी बहाने को लेकर विवाद, दबंगों ने महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा

UP crime news: कानपुर देहात एक गांव में नाली में पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया. इस पर दबंगों ने पड़ोसी परिवार के लोगों पर लाठी- डंडे से हमला बोल दिया. दबंगों ने महिलाओं पर भी जमकर डंडे बरसाए.

Advertisement
X
मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दबंगों ने महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा
  • नाली में पानी बहाने को लेकर हुआ था विवाद
  • पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर महिलाओं और लड़कियों को लाठी- डंडों से जमकर पीटा गया. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया पर वायरल किया और अब पुलिस पर समझौता कराने के लिए रुपये मांगने का आरोप भी लगाया. 

Advertisement

यह घटना कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मददूपुर मड़ैया गांव की है. नाली में पानी बहाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हुआ. फिर दबंगों ने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं और उनके परिवार के लोगों पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया और उन्हें जमकर पीटा. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे लाठी- डंडों से महिलाओं और उनके परिजनों को पीटा जा रहा है. 

दबंगों ने लाठी डंडे से पड़ोसियों को जमकर पीटा

पीड़ित महिला चंदा देवी ने पुलिस पर ही समझौता और पैसा मांगने का आरोप लगाया है. इस घटना पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया पर कुछ भी बोलने से बच रही है. पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें बेरहमी से पीटा गया और पूरे गांव के सामने बेइज्जत किया गया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

बताया जा रहा है कि दोनों पड़ोसियों में अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था. इस बार नाली में पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया. इस पर दबंगों ने पड़ोसी परिवार पर लाठी -डंडों से हमला कर दिया. जिसके कारण उन्हें काफी चोटे आई हैं. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.  

(इनपुट- सूरज सिंह)

Advertisement
Advertisement