scorecardresearch
 

डीआरआई ने गुजरात में की बड़ी कार्रवाई, 33 करोड़ की विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त

राजस्व खुफिया निदेशालय अहमदाबाद ने विदेशी ब्रांडेड सिगरेट (Manchester and Mac Ice Brands) का कंटेनर जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 33 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस खेप को निजी सीएफएस क्षेत्र मुंद्रा में लाया गया था. एक हफ्ते में जब्त की गई विदेशी सिगरेट की यह दूसरी बड़ी खेप है.

Advertisement
X
विदेशी ब्रांड मैंचेस्टर सिगरेट की बड़ी खेप को जब्त किया गया है.
विदेशी ब्रांड मैंचेस्टर सिगरेट की बड़ी खेप को जब्त किया गया है.

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) अहमदाबाद ने करीब 33 करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी ब्रांडेड सिगरेट (Manchester and Mac Ice Brands) का कंटेनर जब्त किया है. इस खेप को निजी सीएफएस क्षेत्र मुंद्रा में लाया गया था. एक हफ्ते में जब्त की गई विदेशी सिगरेट की यह दूसरी बड़ी खेप है. इससे पहले भी सिगरेट के मैनचेस्टर ब्रांड को डीआरआई अहमदाबाद ने पकड़ा था. 

Advertisement

डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली थी कि निजी सीएफएस क्षेत्र मुंद्रा में एक कंटेनर भेजा गया है. इसमें "रेडीमेड गारमेंट्स" होने की बात कही जा रही है. हालांकि, इसमें विदेशी ब्रांड की सिगरेट भरी हुई है. डीआरआई ने बताए गए कंटेनर की पहचान की और उसका पता लगा लिया.

विदेशी ब्रांड मैक आइस की खेप को डीआरआई ने जब्त किया है.
विदेशी ब्रांड मैक आइस की खेप को डीआरआई ने जब्त किया है.

दो विदेशी ब्रांड की सिगरेट भरी थी कंटेनर में 

19 अक्टूबर को कंटेनर की जांच की गई. इसमें मैनचेस्टर ब्रांड की करीब 77 लाख 20 हजार सिगरेट के 772 कार्टन बरामद हुए. इसके अलावा मैक आइस सिगरेट के 328 कार्टन मिले, जिसमें करीब 32 लाख 80 हजार सिगरेट्स थीं. साथ ही मैनचेस्टर ब्रांड सिगरेट के रॉयल रेड वैरिएंट की करीब पांच लाख सिगरेट के 50 कार्टन भी कंटेनर में रखे थे. 

Advertisement

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त की गई सभी सिगरेट की कीमत करीब 33 करोड़ रुपए है. मामले में आगे की जांच जारी है. डीआरआई अहमदाबाद ने इस वित्तीय वर्ष में सिगरेट और ई-सिगरेट की यह पांचवीं बड़ी खेप जब्त की है. 

135 करोड़ से अधिक की विदेशी सिगरेट हुई है जब्त 

अब तक जब्त की गई विदेशी सिगरेट की कुल कीमत 135 करोड़ रुपए से अधिक है. अप्रैल 2022 में 17 करोड़ रुपए की विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की गई थी. सितंबर 2022 में 68 करोड़ रुपए की ई-सिगरेट की दो खेप बरामद की गई थी. 

इस महीने की शुरुआत में निजी सीएफएस एरिया मुंद्रा से 17 करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी ब्रांड की सिगरेट का एक और कंटेनर जब्त किया गया था. देश में सिगरेट और ई-सिगरेट की तस्करी से निपटने के लिए डीआरआई की ओर से अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ये बरामदगी हुई हैं. 

 

Advertisement
Advertisement