scorecardresearch
 

डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी 35 करोड़ रुपए की ड्रग्स, ट्रॉली बैग में छिपाई थी 

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने शुक्रवार को मुंबई हवाईअड्डे पर 35 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है. नैरोबी से मुंबई आ रहे एक यात्री के पास से करीब 35 करोड़ रुपए मूल्य की 4.98 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. मुंबई के अधिकारियों को मिली पुष्ट जानकारी के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने यह कार्रवाई की है. 

Advertisement
X
नैरोबी से मुंबई आ रहे एक यात्री के पास से 4.98 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
नैरोबी से मुंबई आ रहे एक यात्री के पास से 4.98 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने शुक्रवार को मुंबई हवाईअड्डे पर 35 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है. नैरोबी से मुंबई आ रहे एक यात्री के पास से करीब 35 करोड़ रुपए मूल्य की 4.98 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. मुंबई के अधिकारियों को मिली पुष्ट जानकारी के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने यह कार्रवाई की है. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि ड्रग्स की तस्करी की पुख्ता जानकारी मिली थी. पता चला था कि शुक्रवार को नैरोबी से मुंबई आ रहा एक यात्री कुछ नारकोटिक ड्रग्स लेकर भारत आ रहा है. इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई में डीआरआई अधिकारियों की एक टीम ने निगरानी शुरू कर दी गई थी. 

इस दौरान एक संदिग्ध यात्री दिखा. ग्रीन चैनल पार करने पर उसे डीआरआई के अधिकारियों की टीम ने रोका. उसके सामान की तलाशी लेने पर 4.98 किलोग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ. जांच करने पर पता चला कि वह नशीला पदार्थ  हेरोइन है. 

ट्रॉली बैग में छिपाई थी ड्रग्स 

इस ड्रग्स को ट्रॉली बैग में बनाई गई कैविटी के नीचे एक काली पॉलीथिन बैग में छिपाकर रखा गया था. इसका इसका पता लगाना बेहद मुश्किल था. प्रतिबंधित पदार्थ का अवैध अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 35 करोड़ रुपए है. अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का पता लगाने और उसे बेअसर करने के लिए वर्तमान मामले में आगे की जांच जारी है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement