उत्तर प्रदेश के नोएडा में शराब के नशे में युवक ने जमकर हंगामा मचाया और लोगों के साथ मारपीट की. कुछ राहगीरों ने इस दौरान पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. मामला नोएडा के सेक्टर-45 सदरपुर का है.
बताया जा रहा है कि रात करीब 9 बजे नो काशीराम टंकी के सामने गली नम्बर-5 के बाहर अमन नामक युवक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. उसने नशे में कई लोगों पर जमकर डंडे बरसाए, जिससे 3 लोगों को चोट आई है. जो लोग उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे तो वह उनके पीछे भी डंडा लेकर मारने के लिए भाग रहा था.
इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने युवक का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हैरानी की बात तो ये थी कि जिस जगह युवक मारपीट कर रहा था, वहां से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी है. लेकिन युवक बेखौफ होकर लोगों पर डंडे बरसाता रहा.
जब वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत उसे जांच के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम को भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ढाबे में शराब पीने से मना करने में मारपीट
इससे पहले कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र से वीडियो सामने आया था जहां शराब पीने से मना करने पर बौखलाए युवकों की ढाबा कर्मियों के साथ हाथापाई हो गई. किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वायरल वीडियो पतारा क्षेत्र के धरमपुर बंबा स्थित पाल ढाबा का बताया जा रहा है. ढाबा संचालक ने बताया कि दो युवक ढाबे पर आए और खाना ऑर्डर किया. इसके बाद उन्होंने मेज पर शराब की बोतल खोल दी. ढाबा कर्मियों ने जब युवकों को शराब पीने से मना किया, तो वह झगड़ने लगे. फिर बाद में हाथापाई पर उतर आए.