scorecardresearch
 

Bihar News : जेडीयू नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या, बुलेट लगने से घायल हुआ छोटा भाई

Bihar News: आरा जिले में पुराने विवाद को लेकर जेडीयू नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फायरिंग में उनके भाई को भी गोली लगी है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले पड़ोसी ही हैं. दोनों पक्षों का तीन दिन पहले विवाद हुआ था. इसके बाद शनिवार को गोलीकांड हुआ है.

Advertisement
X
मृतक आकाश (फाइल फोटो).
मृतक आकाश (फाइल फोटो).

बिहार में इन दिनों क्राइम चरम पर है. कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. अब बिहार के आरा में जेदयू नेता के भाई और भतीजे को सरेआम गोली मार दी गई. इस घटना में भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई और भाई को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है.

Advertisement

वारदात सामने आने के बाद से पूरे इलाके में दशहत फैली हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन भी शुरू कर ही है. पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन सिटी एसपी ने दिया है. जिन पर हत्या करने का आरोपी है, उन लोगों ने जदयू नेता के परिवार की तीन दिन पहले किसी बात पर लड़ाई हुई थी, तब भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

देखें Video:-

आरा में भोजपुर जदयू के वरीय जिला उपाध्यक्ष सह जिला पार्टी अभियान प्रभारी भीम सिंह पटेल के भाई अमरजीत पटेल उर्फ बउआ और भतीजे आकाश कुमार उर्फ भोलू (30 साल) को गोली मारी गई.  यह वारदात शनिवार शाम को नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले में हुई. 

बताया गया कि वारादत के वक्त पिता-पुत्र अपनी आटा चक्की पर मौजूद थे. आरोपी वहां आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. गोली लगते ही  पिता-पुत्र खून से लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े.

Advertisement

गोली चलते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकले. पुत्र आकाश की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, घायल पिता अमरजीत का शहर  के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पिता की हालत भी गंंभीर बताई जा रही है.

आकाश की मौत पर विलाप करते परिजन.
आकाश की मौत पर विलाप करते परिजन.

पुलिस पर पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप

गोलीकांड की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एसपी भोजपुर संजय कुमार भी घटना स्थल पर गए थे. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली.

मृतक आकाश के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन परिवार की महिलाओं ने पुलिस को आकाश की मौत का जिम्मेदार ठहराया. परिवार की महिलाओं सहित जदयू नेता का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते यह वारदात हुई. यदि पुलिस हमारी शिकायत पर एक्शन लेती तो ऐसा नहीं होता.

घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस.
घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस.

यह रही गोलीकांड की वजह

तीन दिन पहले जदयू नेता के परिवार के लोगों का झगड़ा पड़ोसी राहुल जयकर और विशाल कुमार से हुआ था. उस दिन भी दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का इल्जाम लगाया. जदयू नेता के परिवार का कहना है कि उस दिन पुलिस ने हमारे घर आकर छानबीन की. लेकिन दूसरे पक्ष पर कोई एक्शन नहीं लिया था.

Advertisement

शाम को राहुल और विशाल के साथ करीब 20 हथियार लैस लोग आटा चक्का पर पहुंचे और गोलियां दाग दीं. हमारे बेटे की मौत हो गई है. उसके पिता जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं.

आकाश को तीन और अमरजीत को एक गोली लगी

गोलीकांड में जान गंवाने वाले आकाश को तीन गोलिया लगी हैं. दो गोलियां पैर में लगीं और एक गोली पेट में लगी थी. वहीं, अमरजीत को एक गोली लगी है.

अस्पताल में जमकर मचा बवाल

जब पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तो वहां पीड़ित परिवार की महिलाओं ने जमकर विवाद किया. पुलिस को इमरजेंसी विभाग में घुसने रोका और बहुत हंगामा मचाया. महिलाएं पुलिस को हत्याकांड के लिए जिम्मेदार बताती रहीं.

JDU नेता भीम सिंह पटेल.
JDU नेता भीम सिंह पटेल.

अपनी ही सरकार के विरोध में जाने की धमकी

हत्याकांड के बाद जदयू नेता भीम सिंह ने पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. उनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही उनके भतीजे की जान चली गई. छोटा भाई अस्पताल में गंभीर हालत में है. भीम सिंह पटेल ने  बिहार में बढ़ते अपराध और उनके परिवार के उपर गुजरी आफत का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन को ठहराया है. साथ ही अब अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दे दी है. जिससे प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन

भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह और एएसपी हिमांशु कुमार हत्याकांड केस पर नजर बनाए हुए हैं. एसपी ने पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया है.

 

 

Advertisement
Advertisement