scorecardresearch
 

ED ने रियल एस्टेट टाइकून ललित गोयल को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी के आरोप

ED ने रियल एस्टेट टाइकून और IREO ग्रुप के अध्यक्ष ललित गोयल (Lalit Goel) को गिरफ्तार किया है. ललित गोयल को पिछले हफ्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था, जब वह अमेरिका जाने की फिराक में थे. 

Advertisement
X
प्रवर्तन निदेशालय ने रियल एस्टेट टाइकून ललित गोयल को गिरफ्तार कर लिया है
प्रवर्तन निदेशालय ने रियल एस्टेट टाइकून ललित गोयल को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी पर लगे हैं धोखाधड़ी के आरोप
  • अमेरिका जाने की फिराक में थे गोयल

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रियल एस्टेट टाइकून और IREO ग्रुप के अध्यक्ष ललित गोयल (Lalit Goel) को गिरफ्तार किया है. ललित गोयल को पिछले हफ्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था, जब वह अमेरिका जाने की फिराक में थे. 

Advertisement

ईडी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के मामले में, ललित गोयल की कंपनी IREO की जांच कर रही है. ललित गोयल पर अमेरिका स्थित निवेश कंपनियों द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. IREO दिल्ली-NCR का एक बड़ा रियल स्टेट ग्रुप है.

दिलचस्प बात यह है कि ललित गोयल का नाम हाल ही में पेंडोरा पेपर लीक मामले में भी सामने आया था. उनपर आरोप है कि साल 2010 में उन्होंने एक ट्रस्ट और चार संस्थाओं के माध्यम से 77 मिलियन डॉलर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में ट्रांसफर किए थे. रिपोर्ट के मुताबिक ये पैसा निवेशकों का था.

पेपर लीक होने के बाद भारत सरकार ने उन सभी लोगों की जांच के लिए एक टीम बनाई, जिनका नाम पेंडोरा पेपर में आया था.

घर खरीदने वाले कई लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और आरोप लगाया है कि ललित गोयल की कंपनी IREO ने उन्हें धोखा दिया है और उनके घर का पज़ेशन नहीं दिया है.

Advertisement

IREO की 2018-19 की वित्तीय जानकारी के अनुसार, कंपनी 500 करोड़ के नुकसान में है.

Advertisement
Advertisement