scorecardresearch
 

2 BMW कार, 36 लाख कैश और दस्तावेज... दिल्ली में हेमंत सोरेन के घर ED को क्या क्या मिला?

ईडी की टीम ने सोमवार को दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर छापेमारी की थी. अब जानकारी आ रही है कि टीम ने तलाशी के दौरान दो बीएमडब्ल्यू कार से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और 36 लाख रुपये नगद जब्त किए हैं. 

Advertisement
X
हेमंत सोरेन के आवास से मिला कैश.
हेमंत सोरेन के आवास से मिला कैश.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कथित लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सोमवार को सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन में स्थित घर सहित 3 ठिकानों पर छापेमारी की. अब जानकारी का रही है कि अब जानकारी आ रही है कि टीम ने तलाशी के दौरान दो बीएमडब्ल्यू कार से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और 36 लाख रुपये नगद जब्त किए हैं.

Advertisement

मैं भी कर रहा हूं सीएम का इंतजार: राज्यपाल

झारखंड के राज्यपाल सी पी राधा कृष्ण का कहना है कि वह भी दूसरों की तरह सीएम का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही जानकारी आ रही है कि डीजीपी और सेक्रेटरी और गृह सचिव को राज्यपाल में राजभवन बुलाया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि राज्यपाल ने उन्हें सीएम का ठिकाना बताने के लिए अपने यहां बुलाया है. साथ ही बीजेपी ने दावा किया है कि सीएम हेमंत सोरेन 30 घंटों से ज्यादा वक्त से लापता हैं.
 

लापता हैं सीएम: बीजेपी नेता

वहीं, हेमंत सोरेन के अचानक दिल्ली आवास से गायब होने के बाद से बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर है. अब भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया हैं, जिसमें उन्हें सीएम के लापता होने का दावा किया है और कहा कि सीएम की सही जानकारी देने वाले के 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी.

Advertisement


उन्हें ट्विटर पर लिखा, तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की... जिस किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें. सही जानकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ईडी ने उन्हें 10वां समन भेजा था और 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पेश होने के लिए कहा था. अगर वह ED के सामने पेश नहीं होते हैं तो एजेंसी उनके आवास पर जाकर पूछताछ करेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement