दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में 22 अप्रैल को अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस युवक की पहचान और घटना का कारण जानने में जुटी हुई थी, मंगलवार को पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया. ये हत्या संपत्ति विवाद में की गई थी और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का भाई ही निकला.
पुलिस के मुताबिक, संपत्ति विवाद की वजह से बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद 22 अप्रैल को हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई
22 अप्रैल को जो शव मिला था उसकी पहचान अंकुरपाल के रूप में हुई थी. उसकी हत्या बड़े भाई तेजपाल ने कर दी थी. अंकुरपाल की हत्या मोटरसाइकिल और स्कूटर में पंचर लगाने में काम आने वाले धारदार लोहे के औजार से की गई थी.
अंकुरपाल विजय नगर का रहने वाला था और उसका अपने भाई तेजपाल के साथ पैतृक मकान और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.
संपत्ति पर अपना एकाधिकार बनाने के लिए तेजपाल ने भाई अंकुरपाल की हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या को लेकर बताया कि तेजपाल किसी बहाने से अंकुर को बाइक पर बिठा कर इंदिरापुरम कनावनी के जंगल में ले गया और वहां पंचर बनाने में इस्तेमाल होने वाले लोहे के औजार से उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से इस हत्याकांड का खुलासा किया. तेजपाल के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गए लोहे का औजार और मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: