scorecardresearch
 

माता-पिता से मारपीट कर रहा था बड़ा बेटा, छोटे ने रोका तो बन गया हैवान

पारिवारिक कलह में युवक की जान चली गई. हत्या करने वाला उसकी ही बड़ा भाई है. परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. बड़ा भाई नशे में माता-पिता के साथ मारपीट कर रहा था. छोटे ने आकर बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उसके सिर पर भारी चीज दे मारी. जिससे घायल की मौत हो गई.

Advertisement
X
भाई ने की भाई की हत्या.
भाई ने की भाई की हत्या.

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि बड़ा भाई माता-पिता के साथ मारपीट कर रहा था जबकि छोटे भाई ने आकर बीच-बचाव किया था. पहले तो मामला शांत हो गया लेकिन फिर रात के वक्त आरोपी ने छोटे भाई के सिर पर भारी चीज दे मारी. इस हमले में गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पूर्व बर्धमान जिले के सतगछिया थाना क्षेत्र के बोहर गांव में भाई ने भाई की हत्या की है. 36 साल का मधाई प्रामाणिक अपने माता-पिता के साथ गांव में रहता था. पड़ोस में ही उसके बड़े भाई जताई प्रामाणिक का घर है. 

बुधवार को बड़े भाई की पत्नी से घरवालों की किसी बात पर अनबन हो गई थी. दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो पिता उदय और मां उन्हें समझाने के लिए पहुंचे. उस समय मामला शांत हो गया

फिर अगले दिन गुरुवार को बड़ा भाई जताई शराब के नशे में पिता उदय के घर पहुंचा और माता-पिता के साथ मारपीट करने लगा. वहां मौजूद मधाई ने बड़े भाई को रोका. झगड़ा शांत हुआ और जताई घर चला गया. लेकिन उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ.

रात के वक्त वह घात लगाए पिता के घर के पास ही बैठा था. फिर जैसे मधाई घर से बाहर निकला, जताई ने उस पर हमला कर दिया. उसके सिर पर भारी चीज दे मारी.

Advertisement

इस हमले में मधाई को सिर पर गंभीर चोट आई. इसके बाद उसे कालना अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे बर्धमान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

हम मधाई का ख्याल रखते थे, इसलिए गुस्से में था जताई: पिता 

पिता उदय ने बताया कि छोटे बेटा अवसाद में था, क्योंकि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. इसलिए वो हमारे पास ही रहता था. बड़े बेटे जताई को इसी बात का गुस्सा था. वो कहता था कि जब मधाई कोई काम नहीं करता तो हम लोग उसका ख्याल क्यों रखते हैं? मैंने जताई के नाम पर जमीन भी कर दी थी. लेकिन फिर भी उसे लगता था कि मधाई के पास ज्यादा संपत्ति है. इस बात को लेकर भी उसमें गुस्सा था.

आरोपी किया गया गिरफ्तार

बर्दवान सदर साउथ एसडीपीओ सुप्रभात चक्रवर्ती ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था. पारिवारिक झगड़े में हत्या की गई थी.

(रिपोर्ट- सुजाता मेहेरा)

 

Advertisement
Advertisement