दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक 65 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी जानकारी सामने आई है कि हत्या के बाद आरोपी ने महिला की लाश जलाने की कोशिश की थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला की हत्या के बाद घर को आग के हवाले करने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने हत्या की वजह से पूछी तो उसने बताया कि लूट-पाट करने की कोशिश की थी. जब बुजुर्ग महिला ने इसका विरोध किया तो गला रेत दिया. वारदात के बाद घर से कैश और जूलरी लेकर आरोपी फरार हो गया. फरार होने से पहले आरोपी महिला के घर में आग लगाना चाहता था, जिससे हत्या के सबूत न मिलें.
मृतका का नाम राजवती है. महिला की हत्या शनिवार को ही कर दी गई थी. इस केस में पुलिस ने शिवम नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिवम महिला के बेटे के ढाबे पर कभी काम करता था, लेकिन लॉकडाउन में नौकरी छोड़ चुका था.
दिल्ली: घर के अंदर बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या, लाश जलाने की भी कोशिश
इसलिए किया महिला का कत्ल!
आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ढाबा नहीं खुला था, इसलिए वह काम छोड़ चुका था. महिला के घर वह आता-जाता रहता था. उसी दौरान पता चला कि महिला के बेटे ने एक प्रॉपर्टी बेची है, जिसके चलते घर में कैश रखा हुआ है.
आरोपी को जब ये भनक लगी कि घर में कैश है तो उसने लूट का पूरा प्लान तैयार किया. महिला को जैसे ही पता लगा कि कोई लूट की वारदात को अंजाम दे रहा है, उसने विरोध करना शुरू किया. आरोपी युवक ने विरोध करता देख महिला को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. मामले की जांच जारी है. पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद कर लिया है.