हैदराबाद के चंपापेट इलाके में सोमवार को एक 56 वर्षीय वकील की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में 49 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार किया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने वकील के सीने में चाकू से हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक की बेटी ने आईएस सदन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया.
वकील की चाकू मारकर हत्या
शिकायत में कहा गया कि वकील का एक फ्लैट संतोष नगर स्थित एक अपार्टमेंट में था. इसी अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड और उसका परिवार भी रहता था. आरोपी इलेक्ट्रीशियन का सुरक्षा गार्ड की पत्नी के साथ कथित अफेयर था. जब गार्ड को इस बात की जानकारी मिली, तो वह अपने परिवार के साथ शहर छोड़कर चला गया.
आरोपी का मानना था कि वकील ने ही सुरक्षा गार्ड को शहर से जाने के लिए मजबूर किया. इसी गुस्से में उसने वकील के घर जाकर उसे धमकाया और गार्ड को वापस बुलाने की मांग की.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी ने वकील से यह तक कहा था कि अगर वह सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दे, तो उसे जमानत दिलाने में मदद करे. इन सब बातों को लेकर दोनों के बीच कई बार बहस हुई.
सोमवार को इसी विवाद के चलते आरोपी ने वकील पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.