राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में अंधाधुंध गोलियां चलाने वाले एक शूटर को पुलिस ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच देर रात भलस्वा डेरी इलाके में जबदस्त एनकाउंटर हुआ. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं और पुलिस ने एक बदमाश को ढेर कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, एक बदमाश को कई गोलियां लगी थी जिसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मारे गए बदमाश की पहचान शूटर अजय उर्फ 'गोली' के रूप में हुई है. हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला अजय उर्फ 'गोली' दिल्ली पुलिस का वांटेड था और 6 मई को उसने दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कई राउंड गोलियां चलाई थीं.
यह भी पढ़ें: Delhi: विदेश से मिले ऑर्डर के बाद 2 शूटर्स ने तिलक नगर में दागी थी 15 से ज्यादा गोलियां, एक गिरफ्तार
हिमांशु भाऊ का शूटर था गोली
अजय उर्फ गोली भारत से फरार होकर पुर्तगाल में बैठे हिमांशु भाऊ का शूटर था. जिस जगह एनकाउंटर हुआ था वहां का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक कार और स्कॉर्पियो आपस में भिड़ी हुई नजर आ रही हैं. मौके पर कई पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं.
मिला था खुफिया इनपुट
दरअसल गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि विदेश बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग का एक शूटर अजय सिंगरोहा उर्फ गोली, निवासी गांव रिटोली, जिला रोहतक, बाहरी दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आएगा. अजय उर्फ गोली 06 मई 2024 को दिल्ली के तिलकनगर में सनसनीखेज हत्या के प्रयास और 10 मार्च 2024 को मुरथल के गुलशन ढाबे पर दिन दहाड़े हुए सुंदर नामक व्यक्ति के हत्याकांड में वांछित था. जहां मुरथल ढ़ाबे वाली बर्बर घटना में अपराधी अजय द्वारा मृतक गुलशन को गाड़ी से खींच कर निकालते हुए और फिर दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भूनते हुए घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ था.
पुलिस पर की फायरिंग
वहीं तिलकनगर वाली घटना में, सरेशाम, भीड़भाड़ के बीच उसने एक शोरूम के बाहर फिरौती के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस दौरान इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया. पुलिस के बयान के मुताबिक, स्पेशल सेल को मिली सूचना के आधार पर एक ट्रैप लगाया गया और गुरुवार को करीब रात के 11.30 बजे अजय उर्फ गोली एक होंडा सिटी गाड़ी में स्पॉट किया गया. इसी दौरान पुलिस पार्टी द्वारा उसे रुकने व आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी. मुठभेड़ में अभियुक्त अजय घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास से दो पिस्टल और कारतूसों की बरामदगी हुई है.
कार शोरूम पर की थी फायरिंग
आपको बता दें कि 6 मई को 2 शूटर्स ने दिल्ली के तिलक नगर में 15 से ज्यादा गोलियां बरसाईं थीं. इस दौरान किसी की जान नहीं गई थी. मगर, इस दौरान शो-रूम में लगा कांच टूटने की वजह से चार लोगों को चोट लग गई थी. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था.
इस मामले में पुलिस एक शूटर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हरियाणा के एक शूटर की पहचान सन्नी गुर्जर के रूप में हुई है, जो सीधा विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर से संपर्क में था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि बाइक पर 3 शूटर आए थे. इसमें से एक आरोपी केतन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह दो शूटर्स को बाइक पर लेकर आया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के तिलक नगर में लिव-इन पार्टनर की हत्या, पंजाब से पकड़ा गया आरोपी, पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा
यह घटना उस दिन ऐसे समय पर हुई थी, जब बीजेपी नेता विकास त्यागी अपने बेटे के जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए कार खरीदने आए थे. घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस भारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था. पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद पहुंचे थे. इस मामले पर डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि कार शोरूम पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की. गोली शोरूम में लगे शीशे पर लगी और वहां मौजूद करीब चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.