scorecardresearch
 

यूके से सुपारी, दिल्ली में कत्ल, मुठभेड़ के बाद ऐसे पकड़े गए बदमाश

दिल्ली का कुख्यात गैंस्टर कपिल संगवान उर्फ नंदू दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है. दिल्ली पुलिस ने कपिल पर 2 लाख का इनाम रखा है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. वह यूके से बैठकर अपना गैंग चला रहा है. पुलिस को यूके में कपिल की मौजूदगी की एक तस्वीर भी हाथ लगी है.

Advertisement
X
कपिल सांगवान यूके से बैठकर दिल्ली में अपनी गैंग चला रहा है (फाइल फोटो)
कपिल सांगवान यूके से बैठकर दिल्ली में अपनी गैंग चला रहा है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल संगवान ने यूके से ली हत्या की सुपारी
  • पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में गुरुवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश कपिल संगवान गैंग के बताए जा रहे हैं. इन बदमाशों ने दो दिन पहले ही गैंगवार के चलते कार सवार की हत्या की थी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के झड़ौदा कला नाले के पास ये मुठभेड़ हुई. पुलिस को यहां कुछ बदमाशों के आने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने ट्रैप लगाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन चारों तरफ से घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. 

दो दिन पहले हुए हत्याकांड में शामिल थे बदमाश

पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश दिल्ली में नजफगढ़ के पास बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में 4 दिन पहले गैंगवार में शामिल थे. इन बदमाशों ने मंजीत महाल गैंग के एक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तभी से इनकी तलाश जारी थी. खास बात ये है कि ये चारों बदमाश कपिल संगवान गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं. कपिल यूके में बैठकर दिल्ली में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. 

Advertisement
मंजीत महाल गैंग के इसी बदमाश की हुई थी हत्या

कपिल पर 2 लाख का इनाम, रेड कॉर्नर नोटिस जारी

दिल्ली का कुख्यात गैंस्टर कपिल संगवान उर्फ नंदू दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है. दिल्ली पुलिस ने कपिल पर 2 लाख का इनाम रखा है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. वह यूके से बैठकर अपना गैंग चला रहा है. पुलिस को यूके में कपिल की मौजूदगी की एक तस्वीर भी हाथ लगी है. 

कपिल संगवान कभी amity यूनिवर्सिटी मनेसर से होटेल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था, उसी दौरान अपराध की दुनिया से जुड़ा और बाद में अपना गैंग बना लिया. दिल्ली पुलिस उसे पहले गिरफ्तार भी कर चुकी है. कपिल पर हत्या, हत्या की कोशिश जैसे करीब दर्जनभर मामले दर्ज हैं. कपिल कई सालों से अंडरग्राउंड है. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. 

 

Advertisement
Advertisement