जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 25 हजार का इनामी लुटेरा पकड़ा गया. पुलिस ने हाईवे पर रूटीन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था. तभी बाइक पर सवार दो लोगों को आते देख उन्हें रुकने का इशारा किया गया. बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और 25 हजार का इनामी बदमाश अंकित के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसका दूसरा साथ मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने दादरी में व्यापारी से हथियार के बल पर दिनदहाड़े गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़ा गया बदमाश अंकित बुलंदशहर का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. बदमाश के पास से पुलिस को बाइक, तमंचा सहित कुछ जिंदा कारतूस भी मिले.
बदमाश के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक व्यापारी से तमंचे के बल पर इन दोनों बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था उसी क्रम में पुलिस इनकी तलाश में थी और अंकित पर 25 हजार का इनाम घोषित था. जो कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फरार बदमाश की तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है.
पुलिस बदमाश के गैंग के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी
पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश अंकित पर दर्जनों लूट, हत्या जैसे मुकदमे दर्ज हैं और यह बुलंदशहर का रहने वाला है वहां का एक कुख्यात बदमाश है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसकी गैंग में कौन-कौन शामिल है.