scorecardresearch
 

UP: कौशांबी में एनकाउंटर, राहगीरों को लूटने वाले बदमाशों के सरगना को पुलिस ने दबोचा

UP News: कौशांबी पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. मोहब्बतपुर पइंसा इलाके में घेराबंदी के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया.

Advertisement
X
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहगीरों के साथ करता था लूटपाट
  • बदमाश पर पहले से ही आधे दर्जन मुकदमे दर्ज
  • घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के थोन गांव के समीप यह मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि ये बदमाश कौशांबी जिले में राहगीरों के साथ लूटपाट किया करते थे. पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश में थी. आज सुबह हुई मुठभेड़ में लूटपाट गिरोह के सरगना नन्हा यादव को पुलिस ने जंगल से अपनी गिरफ्त में लिया. 

क्षेत्राधिकारी सिराथू कृष्ण गोपाल सिंह और एसओजी टीम को मुखबिर ने सूचना दी थी कि राहगीरों को लूटने वाले गैंग का सरगना नन्हा यादव किसी घटना को अंजाम देने के लिए मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के थाना गांव पास मौजूद है. कथित रूप से उसके साथ कुछ साथी भी थे. एसओजी टीम और सीओ सिराथू पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. बदमाश नन्ना यादव ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में नन्हा यादव के दोनों पैरों में गोली लगी. उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इस मामले में एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सुबह चार बजे हमें सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में चार लोग हैं. मुठभेड़ के बाद बदमाश को अरेस्ट कर लिया गया. उसने पूछताछ में बताया कि उसका नाम नन्हा यादव है. वह पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है. पहले से ही उसके खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं. अब उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement