scorecardresearch
 

UP: मांग में सिंदूर देखकर मां ने कर दी नाबालिग बेटी की हत्या

अविविवाहित नाबालिग बेटी की मांग में प्रेमी के नाम का सिंदूर देख मां ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटी के प्रेमी पर मां ने हत्या और रेप का आरोप लगाया था. जांच में यह आरोप झूठा निकला.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के इटावा में हुई वारदात
  • मां ने कबूली हत्या की बात

उत्तर प्रदेश के इटावा में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. अविविवाहित नाबालिग बेटी की मांग में प्रेमी के नाम का सिंदूर देख मां ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटी के प्रेमी पर मां ने हत्या और रेप का आरोप लगाया था. जांच में यह आरोप झूठा निकला. फिलहाल मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

दरअसल, 28 अगस्त की रात को थाना बैदपुरा क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 17 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में हत्या की बात निकल सामने आई, जिस आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कि तब पता चला की मां ने ही अपनी बेटी की हत्या कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि मृतक लड़की की मां ने उसकी मांग में सिंदूर देख लिया और वह अपने प्रेमी के नाम का सिंदूर लगाती थी, जिस पर मां आग बबूला हो गई और उसने गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने लड़की की मां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार मां ने बताया कि उसकी बेटी अविवाहित थी और वह अपने मांग में सिंदूर भरा करती थी, जिसको देखकर उसे एक दिन गुस्सा आ गया, उसके बाद उसने बेटी के साथ धक्का-मुक्की में उसका गला दबा दिया, जिस पर उसकी मौत हो गई,

Advertisement

आपको बता दें कि जिस दिन घटना हुई थी, उस दिन मां ने गांव के ही एक लड़के पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया था, जिसको लेकर पुलिस सक्रिय हो गई थी और जांच-पड़ताल करने लगी थी.

(रिपोर्ट- अमित तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement