scorecardresearch
 

इटावा: मासूम बच्ची का कटा सिर मिलने से फैली सनसनी, बाकी बॉडी पार्ट्स की हो रही तलाश

यूपी के इटावा (UP Etawah) में कांशीराम कॉलोनी के पास बाग में दो साल की मासूम बच्ची का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गर्ई. आशंका है कि हत्या के बाद सिर को काटकर फेंक दिया गया. यह मामला थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत कांशीराम कॉलोनी का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
मासूम बच्ची का कटा सिर मिलने से फैली सनसनी, नहीं मिले अन्य बॉडी पार्ट्स. (Representative image)
मासूम बच्ची का कटा सिर मिलने से फैली सनसनी, नहीं मिले अन्य बॉडी पार्ट्स. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस मौके पर पहुंची
  • जांच कर रही पुलिस के हाथ नहीं लगा धड़

उत्तर प्रदेश के इटावा (UP Etawah) जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र में 2 साल की बच्ची का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गर्ई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है. यह घटना बकेवर कस्बे के पास स्थित कांशी राम कॉलोनी के समीप राजेश नारायण के बाग की है. बाग में पीपल के पेड़ के नीचे लगभग दो वर्ष की बच्ची का कटा हुआ सर पड़ा मिला है. पुलिस को बाकी का धड़ नहीं मिला है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश नारायण अपने जानवरों को बांधने के लिए जैसे ही बाग के अंदर पहुंचे तो वहां पीपल के पेड़ के नीचे एक कटा हुआ सिर देखकर घबरा गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर सिर की पहचान करने की कोशिश की. स्थानीय लोगों के द्वारा पहचान न होने कारण फोरेंसिक टीम ने जांच के तथ्य जुटाए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. सिर के अलावा धड़ की भी तलाश की जा रही है. प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से सिर काटा गया है. इसलिए बलि की भी आशंका जताई जा रही है.

सिर के अलावा नहीं मिले बॉडी पार्ट्स्, हो रही है जांच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना बकेवर क्षेत्र से सूचना मिली कि एक बच्ची का कटा हुआ सिर मिला है. मौके पर लगभग दो वर्ष की बच्ची का सिर मिला है. बॉडी के पार्ट्स नहीं मिले हैं. पहचान कराई जा रही है. स्थानीय लोगों के द्वारा पहचान नहीं हो पा रही है. पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि प्रकरण क्या है.

Advertisement

रिपोर्टः अमित तिवारी

Advertisement
Advertisement