scorecardresearch
 

मुंबई: नए साल पर थी रेव पार्टी की तैयारी, NCB ने आयोजक को पकड़ा, हशीश-गांजा जब्त

नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि आरोपी नए साल से पहले एक रेव पार्टी का आयोजन करने जा रहा है, इसके लिए उसने बड़ी मात्रा में ड्रग्स का इंतजाम किया है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए ठाणे के वागले एस्टेट लोकेलिटी पर मुलुंड चेक नाका के नजदीक नारकोटिक्स ब्यूरो ने जाल बिछाया और इस शख्स को गिरफ्तार किया.  

Advertisement
X
मुंबई में NCB ने ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है (फोटो-आजतक)
मुंबई में NCB ने ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 किलो हशीश, 11 किलो गांजा जब्त
  • रेव पार्टी के लिए लड़कों ने की थी बुकिंग
  • जम्मू-कश्मीर से मंगाता था ड्रग्स

नए साल के मौके पर रेव पार्टी करने की तैयारी कर रहे एक इवेंट ऑर्गनाइजर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने इस शख्स के पास से बड़ी मात्रा में हशीश और गांजा जब्त किया है. 

Advertisement

नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि आरोपी नए साल से पहले एक रेव पार्टी का आयोजन करने जा रहा है, इसके लिए उसने बड़ी मात्रा में ड्रग्स का इंतजाम किया है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए ठाणे के वागले एस्टेट लोकेलिटी पर मुलुंड चेक नाका के नजदीक नारकोटिक्स ब्यूरो ने जाल बिछाया और इस शख्स को गिरफ्तार किया.  

इस मामले में आरोपी की पहचान अशरफ मुस्तफा शाह के रूप में हुई है. खुफिया सूत्रों ने एनसीबी को इस शख्स का जो हुलिया बताया था, उसी के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है. एनसीबी की टीम ने जब नशे के इस सौदागर की तलाशी ली तो इसके पास 4 किलोग्राम हशीश मिला. 

देखें: आजतक LIVE TV

एनसीबी की टीम ने अशरफ मुस्तफा ने कड़ाई से पूछताछ की, इसके अलावा एक टीम ने इसी क्षेत्र में स्थित इस व्यक्ति के घर की तलाशी ली तो यहां से 11 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. 

Advertisement

एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि अशरफ मुस्तफा शाह नए साल पर रेव पार्टी आयोजित करने वाला था और इसी पार्टी में वह इन ड्रग्स को खपाने वाला था. जांच में ये स्पष्ट हुआ है कि कई युवाओं ने इस पार्टी के लिए बुकिंग कर रखी थी. एनसीबी को जानकारी मिली है शाह ने ड्रग्स की इस खेप को जम्मू-कश्मीर से मंगवाया था. 

अब एनसीबी अशरफ मुस्तफा शाह के संपर्कों की तलाश कर रही है जिनसे वह ड्रग्स खरीदता था. इसके अलावा एनसीबी को उन लोगों की भी तलाश है जिन्हें मुंबई में वह ड्रग्स बेचता था.    

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement