एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस में महाराष्ट्र पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे को इलाज के लिए भिवंडी के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सचिन वाजे की मंगलवार को ही एक हॉस्पिटल में 2-डी इको और एंजियोप्लास्टी कराई गई थी.
इसी रिपोर्ट के आधार पर हॉस्पिटल तय करेगा कि सचिन वाजे की एंजियोप्लास्टी की जाएगी या हार्ट सर्जरी की जाएगी. सचिन वाजे को दोपहर में ही तलोजा जेल से एसएस हॉस्पिटल काल्हेर, में भर्ती कराया गया था. पुणे स्थित इस हॉस्पिटल में सचिन वाजे का एक रिश्तेदार 27 अगस्त को आया था.उसने ट्रीटमेंट की फाइल हॉस्पिटल को सौंपी थी और इलाज के बारे में पूछताछ की थी.
पेशेंट फाइल देखने के बाद अस्पताल ने सचिन वाजे के इलाज के लिए हामी भर दी. 30 अगस्त को एनआईए कोर्ट ने एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए सचिन वाजे के आवेदन को मंजूरी दे दी. हॉस्पिटल में सचिन वाजे का पूरा हेल्थ चेकअप कराया गया. 29 अगस्त को जेजे हॉस्पिटल मे कराया गया उनका ब्रेन, शुगर और एमआरआई रिपोर्ट सामान्य था.
EXCLUSIVE: 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' सचिन वाजे की रहस्यमयी रही है खुद की दुनिया
रूम के बाहर सुरक्षा व्यस्था चुस्त
सचिन वाजे के लिए अस्पताल की पहली मंजिल पर आईसीयू रूम बनाया गया है. कमरे के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. जेल और स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा कमरे के बाहर के साथ-साथ कमरे के अंदर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
सचिन वाजे के वार्ड में फोन बैन
पुलिस ने तय किया है कि जिस कमरे में आरोपी सचिन वाजे बंद है, उस कमरे में किसी का भी मोबाइल फोन न जाए. उस कमरे के बाहर एक रजिस्टर रखा गया है जिसमें सचिन वाजे से मिलने वालों की एंट्री और एग्जिट नोट की जा रही है. सचिन वाजे की ट्रीटमेंट पर हो रही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि इलाज का खर्च सचिन वाजे और उसके परिवार को वहन करना होगा.
ब्लॉकेज से जूझ रहा है सचिन वाजे
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सचिन वाजे ने अपने वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप पासबोला के जरिए कोर्ट से कहा था कि उसकी तीन धमनियों में 90 फीसदी ब्लॉकेज है, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी का आदेश दिया है. सचिन वाजे ने एनआईए कोर्ट से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट कराने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने एक निजी अस्पताल में भर्ती होने की अनुमति देते हुए तलोजा जेल अधीक्षक को हर 15 दिनों में अदालत के समक्ष अपनी मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.
क्यों फंसा है सचिन वाजे?
25 फरवरी को एंटिलिया' के पास विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी मिली थी. वाहन मालिक मनसुख हिरेन, ठाणे का एक व्यवसायी था, जिसने दावा किया था कि उसकी कार चोरी हो गई थी. मार्च महीने में उसकी लाश मिली थी. एनआईए ने दावा किया था कि सचिन वाजे एंटीलिया केस और मनसुख मर्डर केस मे शामिल है. 13 मार्च को उसे गिरफ्तार कर लिया था.बाद में महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस सेवा से उसे बर्खास्त कर दिया था.