scorecardresearch
 

Shehnaaz Gill के पिता को धमकाने वाले की हुई पहचान, सुरक्षा में बढ़ाए गए 3 और गनमैन

Shehnaaz Kaur Gill के पिता संतोख सिंह सुख को जान से मारने की धमकी देने वाला पुराना गनमैन निकला. पुलिस उसकी तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, गनमैन के अलावा अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है. दो दिन पहले इन लोगों ने संतोख सिंह को जान से मार डालने की धमकी दी थी.

Advertisement
X
शहनाज गिल और उनके पिता संतोख सिंह सुख (फाइल फोटो)
शहनाज गिल और उनके पिता संतोख सिंह सुख (फाइल फोटो)

Bigg Boss ex-contestant and actress Shehnaaz Kaur Gill: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख को जान से मारने की धमकी वाले की पहचान हो गई है. पुलिस ने बताया कि संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला पुराना गनमैन है. उसकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. दरअसल, विदेशी नम्बर से फोन कर कुछ युवकों ने शहनाज गिल के पिता को धमकी दी थी कि वे दिवाली से पहले घर में घुसकर उन्हें मार डालेंगे.

दरअसल, शुक्रवार को ब्यास से तरनतारन जाते समय शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को फोन आया था. गालियां देने के बाद युवकों ने कहा कि दिवाली से पहले उनको घर में घुसकर मारेंगे. संतोख ने इसकी शिकायत पुलिस में की. जांच शुरू की गई तो पता चला कि धमकी देने वालों में से पुराना गनमैन है. पुलिस धमकी देने वाले अन्य युवकों का भी पता लगा रही है. फिलहाल उन्हें सुरक्षा के लिए 3 गनमैन और दिए गए हैं.

पहले भी हो चुका है हमला
बता दें कि इससे पहले भी संतोख सिंह सुख को मारने की कोशिश की जा चुकी है. साल 2021 में संतोख ने भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया था. 25 दिसंबर को संतोख पर दो अनजान शख्स ने हमला किया था. इन लोगों ने संतोख पर गोली चलाई थी. बताया गया था कि यह वाकया अमृतसर का था. यह दोनों शख्स बाइक पर आए थे. इस हादसे से संतोख बाल-बाल बचे थे.

Advertisement

उस दौरान संतोख एक इवेंट में जा रहे थे. उनके ड्राइवर ने गाड़ी को एक ढाबे के वॉशरूम के पास पार्क किया था. गाड़ी में संतोख अकेले बैठे थे, जब दो अनजान लोग बाइक पर आए और उनपर गोली चला दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोख सिंह सुख के बॉडीगार्ड ने उन्हें बचाया था, जिसके बाद हमलावर भाग गए थे. बॉडीगार्ड ने हमलावर पर ईंटें फेंकी थीं.

शहनाज संग रहा उलझ रहा है रिश्ता
बता दें कि पिता संतोख और एक्ट्रेस शहनाज गिल का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. जब बिग बॉस-13 में शहनाज गिल आई थीं, तब संतोख ने उन्हें सपोर्ट किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने शहनाज के बारे में बुरी बातें करनी शुरू कर दी थीं. संतोख एक समय पर बेटी शहनाज से इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने ऐलान किया था कि वह बेटी से कभी जिंदगी में दोबारा बात नहीं करेंगे.

संतोख सिंह सुख ने कहा था कि चंडीगढ़ में शहनाज गिल शूटिंग के लिए गई थीं, लेकिन परिवार से मिलने के लिए नहीं आईं. उन्होंने कहा था, 'उस शूट की जगह से हमारा घर बस दो घंटों की दूरी पर था, लेकिन शहनाज हमसे मिलने नहीं आईं. मुझे उसकी शूटिंग के बारे में मीडिया की रिपोर्ट्स से ही पता चला था. उसने मुझे बताया भी नहीं था.'

Advertisement
Advertisement